Celebrity Data bank

करोड़ों की नेटवर्थ और प्रॉपर्टी के मालिक हैं विजय देवरकोंडा

भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा जिन्हें मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में देखा जाता है. विजय ने साल 2011 में आयी तेलुगू फिल्म नुव्विला से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वही वो तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए जाने जाते है. विजय की ये फिल्म काफी हिट रही थी. साउथ के पॉपुलर अभिनेता विजय जल्द ही बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म लाइगर से डेब्यू करने जा रहे है. तो आइये आज जानते है विजय देवरकोंडा का लाइफस्टाइल कैसा है उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है.

साउथ फिल्मों के एक्टर विजय देवरकोंडा की गिनती आज सबसे पॉपुलर एक्टर में होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय देवरकोंडा 30 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक हैं। विजय सालाना छह करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करते हैं। एक फिल्म के विजय आज के समय में 10 से 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वही फिल्मों के अलावा विजय ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं।

Vijay Deverakonda’s luxurious lifestyle

विजय देवरकोंडा अभिनय के अलावा फिल्म निर्माता भी हैं. उनकी एक कंपनी है जिसका नाम ‘हिल एंटरटेनमेंट’ है. विजय ने इस कंपनी में और कई रियल एस्टेट में अपने बहुत सारे पैसे निवेश किए हैं. इनके सिवा बता दें कि वो ‘राउडी वियर’ नाम के एक टेक्सटाइल ब्रांड के भी मालिक हैं.

Vijay Deverakonda’s property and car collection

विजय देवरकोंडा हैदराबाद के प्राइम एरिया जुबली हिल्स में रहते है यहाँ उनका बहुत शानदार घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. वहीं, विजय की कार कलेक्शन की बात करें इसमें कई लग्जरी कार शामिल हैं। विजय देवरकोंडा की कार कलेक्शन में पांच सीटर सेडान शामिल है, जिसकी कीमत करीब 61.48 लाख रुपये है. उनके पास फोर्ड की मस्टैंग है, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये है. वही विजय के पास वोल्वो एक्ससी 90 है, जिसकी कीमत करीब 85 लाख रुपये है. इसके साथ ही विजय एक रेंज रोवर और एक प्राइवेट जेट के भी मालिक है.

विजय अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है. विजय सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव रहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो विजय को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इस अवॉर्ड को उन्होंने नीलाम किया था और नीलामी में मिले 25 लाख रुपये उन्होंने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में डोनेट किए थे।

आपको बता दें विजय देवरकोंडा ने अपने करियर में अर्जुन रेड्डी, महानती, गीता गोविंदम, टैक्सीवाला और डियर कॉमरेड जैसी कई हिट फिल्में की है. वही अब वो जल्द ही फिल्म लाइगर में अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विजय एक बॉक्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. 

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago