दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक बिजनेसमैन रतन टाटा ने 28 दिसंबर, 2021 को अपना 84वां जन्मदिन मनाया था. वही उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में रतन टाटा एक कुर्सी पर बैठे हुए सामने की टेबल पर एक छोटा कप केक काटते हुए नजर आये थे इस वीडियो में रतन टाटा के साथ उनके सामने टेबल पर एक युवा भी बैठा दिखा था जो वीडियो के अंत में रतन टाटा के पास आकर खड़ा हो जाता है और उसके कंधे पर हाथ रख देता है इसके बाद वही बैठ कर वो रतन टाटा को कटे हुए कपकेक का एक टुकड़ा खिलाता है. तो आइये आज जानते है आखिर कौन है ये शख्स जो रतन टाटा के साथ इस वीडियो में नज़र आया.
वीडियो में रतन टाटा के साथ नजर आने वाले युवक का नाम शांतनु नायडू है. शांतनु रतन टाटा के निजी सचिव हैं. देश के नामी बिजनेसमैन रतन टाटा के अपने पर्सनल निवेश वाले ज्यादातर स्टार्टअप्स में सिर्फ 28 साल के शांतनु नायडू का ही दिमाग होता है,. शांतनु का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में 1993 में हुआ था. शांतनु एक भारतीय बिजनेसमैन, इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, लेखक और एंटरप्रेन्योर हैं. वही शांतनु टाटा ट्रस्ट में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं. शांतनु ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एमबीए में डिग्री हासिल की है. शांतनु टाटा में काम करने वाले अपने परिवार की 5वीं पीढ़ी हैं.
साल 2014 में वो टाटा ग्रुप के साथ जुड़े थे. 28 साल की उम्र में इतनी सफलता पाने के बाद शांतनु ने अपनी कामयाबी की कहानी फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पर लिखते हुए बताया था कि कई साल पहले उन्होंने एक कुत्ते को सड़क पर एक्सीडेंट में मरते हुए देखा जिसके बाद शांतनु ने कुत्तों को सड़क एक्सीडेंट में मरने से बचाने को लेकर कुत्तों को गले पर कॉलर बनाने का आइडिया सोचा और एक एक ऐसा चमकदार कॉलर बनाने का सोचा जिसे वाहन चालक दूर से देख सकें.
इसके बाद से ही शांतनु के नेक काम की चर्चा हर तरफ़ होने लगी और टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के न्यूज़लेटर में भी इसके बारे में छापा गया था. लोग शांतनु के कॉलर को खरीदना चाहते थे लेकिन उनके पास फ़ंडिंग नहीं थी तब शांतनु के पिता ने उन्हें रतन टाटा को ख़त लिखने की हिदायत दी. और शांतनु ने उन्हें खत भी लिखा वही शांतनु के इस खत को भेजने के लगभग 2 महीने बाद उनकी किस्मत बदल गई और उन्हें रतन टाटा के संग काम करने का मौका मिला.
शांतनु ने अपने काम से रतन टाटा का दिल इस कदर जीता कि खुद रतन टाटा उनके क्रिएटिव आइडियाज़ के फ़ैन हैं. वही कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि रतन टाटा शांतनु से बिजनेस और निवेश को लेकर सलाह लेते हैं. शांतनु नायडू अपने इंस्टाग्राम हैंडल, ‘On Your Sparks’ के ज़रिए देशभर के ऐसे छात्रों को मोटिवेट करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि शांतनु ने रतन टाटा के साथ अपने ज़िन्दगी के सफ़र पर एक किताब भी लिखी है, ‘I came upon a lighthouse’.