मध्य प्रदेश की राजनीती में एक बड़ा नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है. जो की पिछले 18 सालों से मध्य प्रदेश के सीएम हैं.सीएम के तौर पर अब तक सबसे लंबे वक्त तक रहने का रिकॉर्ड भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है. लेकीन उनको ये पद प्रतिष्ठा ऐसे ही नहीं मिली है. इसके पीछे लंबा संघर्ष रहा है. आज के इस लेख में हम मुख्यमंत्री शिवराज का संपूर्ण जीवन परिचय देंगे.तो आइए जानते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म(Birth of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)
शिवराज सिंह चौहान का जन्म सीहोर जिले में नर्मदा तट पर बसे एक छोटे से गांव जैत में 5 मार्च 1959 को हुआ था. उनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता का नाम सुंदर बाई है. सीएम शिवराज राज्य के बच्चों के बीच मामा के नाम से प्रसिद्ध है. इसके अलावा उनके पांव-पांव वाले भैया के रूप में भी जाना जाता है.पांव-पांव वाले भैया उन्हें इसलिए कहा जाता था क्योंकि जब वो सांसद बने तब कांग्रेस की सरकार थी. इसलिए उन्होंने राज्य में कई पदयात्राएं की थी. यही वजह रही कि वो विदिशा संसदीय क्षेत्र में पांव-पांव वाले भैया के नाम से भी पहचाने जाने लगे. फिर लंबे सफर के बाद 29 नवंबर 2005 को शिवराज पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
मुख्यमंत्री शिवराज की शिक्षा(Education of Chief Minister Shivraj)
शिवराज ने शुरुआती पढ़ाई गांव में की और इसके बाद वो भोपाल में पढ़ें. यहीं से उनमें राजनीति के प्रति रूचि जागी. तभी उन्होंने 10वीं में स्टूडेंट कैबिनेट के सांस्कृतिक सचिव का चुनाव लड़ा लेकिन उसमें जीत हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने 11वीं क्लास में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा.और इसमें जीत हासिल कर वो 1975 में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए.
मुख्यमंत्री शिवराज का परिवार(Chief Minister Shivraj’s family)
राजनीति में कामयबी पाने के बाद शिवराज सिंह चौहान सांसद ने 6 मई 1992 को साधना के साथ शादी की थी.उनके दो पुत्र हैं.सीएम शिवराज ने भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के हमीदिया कॉलेज से दर्शनशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और वो एक गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज का करियर(Career of Chief Minister Shivraj)
शिवराज 13 साल की उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़ गए. तब उन्होंने सरकार में लगाए गए आपातकाल का विरोध किया था.शिवराज इस दौरान 1976-77 के बीच जेल भी गए थे.शिवराज के राजनीति में कदम रखने से उनके परिवार वाले बिल्कुल खुश नहीं थे. बावजूद इसके उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर मजदूरों के हक में अपना पहला आंदोलन किया. ये आंदोलन मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के लिए किए गया था. जो शिवराज सिंह ने जीता था.सीएम बनने से पहले शिवराज सिंह चौहान पांच बार सांसद भी रह चुके हैं. पहली बार वो अटल बिहारी वाजपेयी के विदिशा सीट छोड़ने पर 10वीं लोकसभा के लिए में सांसद बने थे. फिर 11वीं लोकसभा में वो यहीं से दोबारा सांसद बने. इसके बाद 12वीं लोकसभा के लिए तीसरी बार भी वो विदिशा से ही सांसद बने और 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए चौथी बार और 15वीं लोकसभा के लिए विदिशा से ही पांचवीं बार सांसद चुने गए.बताते चलें कि पांच बार सांसद बनने के बाद साल 2005 में वो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने. फिर उनकी किस्मत पलटी और 29 नवंबर 2005 को जब बाबूलाल गौर ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री बने. इसी के साथ उन्होंने सीएम के तौर पर अब तक सबसे लंबे वक्त तक रहने का रिकॉर्ड भी है.
मुख्यमंत्री शिवराज की पुस्तकें(Books of Chief Minister Shivraj)
1.जनकल्याण की यात्रा
2. मध्य प्रदेश की विकास गाथा
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…