Categories: Political news

गोरखपुर से भाजपा के उम्मीदवार भोजपुरी स्टार रवि किशन का नामांकन हो सकता है रद्द, यह है वहज

लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजपुरी स्टार रवि किशन बड़े जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है। पिछली बार 2014 में जौनपुर से  कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने एवं बुरी तरह हारने के बाद रवि किशन इस बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे है।

लेकिन अभी आई  एक खबर से लगता है की रवि किशन का नामांकन खतरे में है दरअसल रवि किशन जब 2014 में जौनपुर से चुनाव लड़े थे, तब नामांकन में उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक दिखाई थी। जबकि इस बार के लोकसभा चुनाव के नामांकन में शैक्षणिक योग्यता इंटर लिखी है।

गोरखपुर के निर्वाचन अधिकारी को मिली शिकायत के अनुसार रवि किशन ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में जौनपुर से जो पर्चा भरा था, उसमें उन्होंने उसमे अपनी आयु 44  वर्ष और शैक्षिक योग्यता मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से साल 1992-93 में बी.कॉम पास दिखाई थी वहीं मौजूदा लोकसभा चुनावों में भोजपुरी स्टार ने गोरखपुर से जो पर्चा दाखिल किया है, उसमें अपनी आयु 51 वर्ष और अपनी शिक्षा साल 1990 में 12वीं पास बतायी है। हालांकि कॉलेज दोनों नामांकनों में समान ही है।

कुशीनगर के युवक संतोष कुमार की शिकायत पर गोरखपुर जिला निर्वाचन अधिकारी मामले की जांच कर रहे है ।5 साल में उम्र 7 साल बढ़ना और शैक्षणिक योग्यता कम हो जाना रवि किशन के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।अगर दर्ज कराई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो रवि किशन का नामांकन पत्र निरस्त किया जा सकता है।

गोरखपुर की सीट भाजपा और योगी आदित्यनाथ के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती  है यह भाजपा का गढ़ है साल 1989 से ले कर 2018 तक कोई भी पार्टी अब तक इस गढ़ तक नहीं पहुंच पाई है। पिछले बार हुए उपचुनाव में हार के बाद भाजपा किसी भी हाल में यह चुनाव जितना चाहती है और इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ऐसे में यदि रवि किशन का यहां से नामांकन रद्द हो जाता है, तो यकीनन यह भाजपा के लिए बड़ा झटका होगा।

रवि किशन के पहले अमेठी से भाजपा की प्रत्याक्षी तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के खिलाफ भी नामांकन पत्र में झूठी जानकारी देने की शिकायत दर्ज की जा चुकी है ईरानी ने 2004 में दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने पत्राचार के जरिए 1996 में आर्ट्स में बैचलर की डिग्री पूरी की थी वही इस बार के नामांकन में स्मृति ने घोषणा की थी कि वह स्नातक नहीं हैं। ईरानी ने अपने हलफनामे में कहा था कि उन्होंने 1991 में हाईस्कूल परीक्षा पास की थी और 1993 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास की थी।

भाजपा के प्रत्याक्षियों पर चुनाव आयोग की कारवाही कही इनके लिए मुसीबत न बन जाये। और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये ।

Sunita Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago