लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अंदाज और लुक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। तेजप्रताप यादव खुद को भगवान श्री कृष्ण और शंकर के भक्त बताते हैं. वह खुद भी कभी-कभी ‘श्रीकृष्ण का रूप धारण करते हैं और गीता में लिखी बातों का उल्लेख करते हैं।और अब तेज प्रताप का एक नया लुक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तेज प्रताप आधी रात को कृष्ण बन गए। इस दौरान उन्होंने बांसुरी भी बजाई। तेजप्रताप ने अपने पटना स्थित सरकारी आवास 12 स्ट्रैंड रोड में धूमधाम से पूजा पाठ, कीर्तन और कृष्णलीला आयोजित कराई थी । इस कार्यक्रम में शामिल होने उनकी माँ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित तेज प्रताप के कई मित्र और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
तेजप्रताप के बंगले में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं इस दौरान पटना इस्कॉन मंदिर के कलाकारों ने भजन की प्रस्तुति दी।। आयोजन में पूजा-पाठ के बाद तेजप्रताप यादव ने वहां मौजूद गोपियों के संग डांडिया भी खेला. उनके आवास पर आयोजित इस कृष्णलीला का आयोजन मथुरा से आई ‘ब्रजरत्न’ बंदनाश्री की टीम ने किया।
.कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर महाभारत के प्रसंग से संबंधित तस्वीर लगाई थी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण, अर्जुन को गीता का उपदेश देते नजर आ रहे हैं।बता दें, इससे पहले तेजप्रताप यादव ने सावन के महीने में भगवान शिव का रूप बनाया था और भक्तिभाव में डूबे नजर आ रहे थे. उन्होंने शिव का रूप बनाकर ही देवघर जाकर भगवान बैधनाथ का जलाभिषेक भी किया था।
ऐसे ही सरस्वती पूजा के मौके पर भी तेज प्रताप अलग रंग में नजर आए थे।जबकि मकर संक्रांति के दिन तेज प्रताप यादव ने भगवान कृष्ण का रूप धारण कर हाथ में बासुरी लिए गाय चराते नजर आये थे और सोशल मीडिया पर उनकी जलेबियां तलते हुए तस्वीर खूब वायरल हुई थी।
यहाँ तक की तेजप्रताप यादव एक बार एक मॉडल के रूप में नजर आए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रूप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो बिल्कुल बॉलीवुड के हीरो की तरह दिख रहे हैं।
बता दे की निजी जिंदगी में तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। तेजप्रताप यादव की शादी साल 2018 में मई के महीने में हुई थी, लेकिन शादी के 5 महीने बाद तेजप्रताप यादव ने पटना हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी. बता दें कि ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय आरजेडी नेता हैं।
क्या है तेज प्रताप के इन अवतारो के पीछे का राज
तलाक की मांग करते हुए ऐश्वर्या ने तेज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप पर गांजा पीने का आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या ने फैमिली कोर्ट से खुद के लिए सुरक्षा की भी मांग की है। ऐश्वर्या ने कहा, ‘शादी के बाद मुझे पता चला कि मेरे पति (तेज) ड्रग लेते हैं। ड्रग्स ने नशे में वे अलग-अलग ड्रेस में खुद तैयार होकर भगवान शिव का अवतार होने का दावा करते हैं।’ शादी के बाद मुझे पता चला कि वह देवी और देवताओं की तरह ड्रेस पहनने की कोशिश करते हैं। राधा की तरह बनने के लिए वह घाघरा और चोली पहनते हैं, इतना ही नहीं बालों में विग लगाते हैं ताकि राधा की तरह दिखें।’
वही तेज़ प्रताप का कहना है की वह यह शादी नहीं करना चाहते थे तेज ने कहा “मैंने शादी के वक्त भी अपने माता-पिता को बताया था कि मैं अभी शादी नहीं करना चाहता हूं लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। हमारी जोड़ी बेमेल थी। मैं साधारण आदतों वाला एक साधारण इंसान हूं और वह (ऐश्वर्या) मॉडर्न महिला हैं, दिल्ली में पढ़ी हैं और उसी तरह की लाइफस्टाइल पसंद करती है, में कब से घुट-घुटकर जी रहा था”।
स्पष्ट है, तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक प्रकरण में अब लालू परिवार की मुश्किलों में इजाफा होने वाला है। ऐश्वर्या के तेवर बता रहे हैं कि वे अपने हक की लड़ाई को लेकर गंभीर हैं। अब आगे-आगे देखिए, क्या होता है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…