लोकसभा चुनाव में वोटो की गिनती चल रही है और अभी तक के रुझान में भाजपा नीत एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। शाम तक सभी सीटों पर स्थिति स्पष्ट हो जायगी। कई फ़िल्मी सितारे जो इस बार चुनावी में उतरे हे जी जान लगा कर अपने पार्टी का प्रचार करते दिखे और इस दौरान सेलिब्रिटीज की कई तस्वीरें वायरल हुई । आइये डालते हे इनपर एक नजर
पहली बार राजनीती में उतरे सनी देओल ने भी जम कर अपनी पार्टी भाजपा का प्रचार किया। चुनावी रैलियों में अपनी फिल्म ग़दर का डायलॉग का बोल सनी ने लोगो का दिल जितने की कोशिश की। यहां तक कि एक चुनावी सभा में सनी को तोहफे में हैंडपंप भी मिला। हैंडपंप के साथ सनी की यह तस्वीर जबरदस्त वायरल हुई।
2. उर्मिला मातोंडकर
फिल्मी दुनिया से राजनीती में पहली बार कदम रखने वाली मातोंडकर ने मुंबई की सड़को पर जम कर प्रचार किया चुनावी रैलियों में कार्यकर्ताओ के साथ पि कटिंग चाय हो, लोगो के साथ बैठ कर खाया खाना हो या , गर्मी से बचने के किये नारियल पानी, या मंदिरो के दर्शन उर्मिला की प्रचार के दौरान कई तस्वीरें नजर आई उर्मिला की प्रचार के दौरान क्रिकेट खेलते हुए एक तस्वीर काफी वायरल हुए थी।
3. हेमा मालिनी
चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी मथुरा के गांव देवसेरस गई थीं। गांव पहुंचते ही हेमा ने गेहूं के खेत में गेहूं काटे और फिर गट्ठर उठाते हुए हेमा की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। इस तस्वीर पर विपक्षियो ने जैम कर कटाक्ष भी किये थे।
4. किरण खेर
बॉलीवुड अभिनेत्री और चंडीगढ़ से भाजपा की प्रत्याक्षी किरण खेर 19 मई को अपने पति अनुपम खेर के साथ वोट डालने पहुंची थी इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो धडाम से गिर गई आस पास के लोग उन्हें उठाते हे और उठते ही किरण जी कहती हे ‘प्लीज डोंट रिकॉर्ड धिस’ लेकिन फिर भी मीडिया में किरण का यह वीडियो वायरल हो गया ।
5. गौतम गंभीर
क्रिकेट की दुनिया की अपनी पारी ख़तम कर चुके गौतम गंभीर इसी लोक सभा चुनाव के कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्वी दिल्ली की की सीट से चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर की भी चुनाव के दौरान एक तस्वीर वायरल हुई इस तस्वीर में चुनावी रैली के दौरान गौतम आगे AC गाड़ी में बैठे थे वही उनका डुप्लीकेट टोपी लगाए पीछे गाड़ी पर खड़ा हो प्रचार कर रहा था इस तस्वीर को लेकर विपक्षी आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने उनपर जम कर निशाना साधा ।
6. स्मृति ईरानी
अमेठी से राहुल गाँधी के खिलाफ लड़ रही यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी जब चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी में थी तब गांव में एक खेत में आग लगने की खबर सुन वह प्रचार छोड़ खेत में आग बुझाने पहुंच गई। इस दौरान स्मृति ईरानी ने खुद ही हैंडपंप चलाकर बाल्टियों में पानी भरना शुरू कर दिया उनका यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।
7. दिनेश लाल यादव
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ जब बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी मम्मी का आशीर्वाद लेने घर पहुंचे तो उनकी तस्वीर वायरल हो गई।
इस लोक सभा चुनाव में किसकी सरकार बनती हे ये तो शाम तक क्लियर हो ही जायगा और भी ताज़ा एरिन वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…