Aaj ka rashifal: 12 फरवरी 2024 का राशिफल पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
(जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है)
प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी की बाहों में खोना चाहते हुए आज जातक उनसे मिलने जा सकते हैं और अपने प्यार व रोमांस से भरे पुराने दिनों को फिर से जी सकते हैं। मेरी सलाह है कि आप अपने प्रेमी से मिलने जाते वक्त उनके लिए गुलाब लेकर जाएं और उन्हें दें। उनके चेहरे पर जो मुस्कान आएगी, वह आपके दिन को बना देगी।आज के दिन आर्थिक क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगी। इसलिए आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सक्षम होंगे।जीवन को सुधारने के आपके प्रयास आज सफल हो सकते हैं। आज के दिन आप घर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे और आपकी कोशिशों को देखते हुए घर के सदस्यों की नज़रों में आपकी इज्जत बढ़ेगी। आप किसी का दिल न दुखाते हुए सारे काम करना चाहते हैं और आपका यह गुण आज आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा।
आप आज के दिन करियर फ़ील्ड में हार मानना पड़ सकते हैं, आपके बॉस या सीनियर आपसे नाराज हो सकते हैं अगर आप गलती करते हैं। इसलिए, अपने काम पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करें।आपके ग्रह नक्षत्र आज आपकी सेहत के हिसाब से अनुकूल हो रहे हैं। इससे आपको पूरे दिन फिट और ताज़गी का अनुभव होगा। यदि आप अभी तक किसी बीमारी से पीड़ित थे, तो उसमें सुधार की संभावना है, लेकिन इसके लिए आपको नियमित रूप से दवाई लेनी होगी।
राशि स्वामी- चन्द्रमा
आराध्य- श्री शिव जी
राशि अनुकूल वार- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 8
आज का सिंह राशिफल (Leo Daily Horoscope)
(जिनका नाम मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे से शुरू होता है)
प्यार का सफर सुकूनदायक हो सकता है। आज प्रियतम आपसे अपने दिल की बात कह सकता हैं और आप भी उनके साथ अपनी बातें शेयर कर सकते हैं। प्यार भरे संवाद से प्रेम का रिश्ता मजबूत होगा।आज मुमकिन है कि कोई विशेष व्यक्ति आपसे किसी ऐसे उपहार की मांग कर लें जिसे आप पैसों की तंगी के चलते न दें पाए।आज परिवार की स्थित को सुधारने के लिए आपको लगातार प्रयास करने चाहिए नहीं तो घर में उथल-पुथल मच सकती है। घर के लोगों के बीच यदि मतभेद हैं तो आप मध्यस्तता करके इन मतभेदों को मिटा सकते हैं। घर के सदस्यों से एक-एक करके बातें करें और सारी स्थिति को समझकर फिर सबको साथ बिठाकर हल निकालने की कोशिश करें।
अपने कारोबार में सफलता प्राप्त करने के लिए कारोबारियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता होती है। आपके नीचे काम करने वाले लोगों के साथ आपका अच्छा व्यवहार उन्हें उत्तम तरीके से काम करने के लिए प्रेरित करेगा। रोजगार से जुड़े इस राशि के लोग अपनी रचनात्मकता के माध्यम से आज अपने सीनियर्स को प्रभावित कर सकते हैं। आज आपकी कार्यस्थली में स्थिति सुधरेगी।सेहत की वजह से आज आपका दिन अच्छा नहीं है।आज आपको शारीरिक कमजोरी सकती है, जिससे आपका स्वास्थ गड़बड़ हो सकता है।आज आप दिमागी तौर पर थोड़े बीमार रहेंगे। आप पॉजिटिव रहने की कोशिश करें।और विशेष कर वाहन चलाते हुए अपना पूरा ध्यान रखें।
राशि स्वामी- सूर्य
आराध्य- श्री विष्णु नारायण
राशि अनुकूल वार- रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 6
(जिनका नाम टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो से शुरू होता है)
जो लोग प्रेम में फंसे हुए होते हैं, वे आजकल प्रेमपूर्ण भावों में होते हैं। इसलिए, आज अगर आप अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए अच्छा होगा। आज आपको अपने प्रेमी के साथ संयम और साहस का दामन थामे रखना होगा।आज धन सम्बंधी मामलों में दिन शुभ होगा और आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन होगा जिससे आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा कर पाएंगे। आज आप पुराने कर्ज़ को चुका सकते हैं और वे बिल जो बहुत समय से अटके पड़े थे या उधार पैसे जो आपने देर से चुकाए थे, उनका भुगतान कर सकते हैं और राहत की सांस ले सकते हैं।आपका पारिवारिक जीवन ख़ुशियों से भरा पूरा रहेगा। सभी एक दूसरे से मिलजुल कर रहेंगे, जिससे परिवार में आपसी तालमेल बढ़िया रहेगा।
आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन आपके मजबूत हौसलों के सामने उन्हें टिकने की कोई संभावना नहीं है और आपकी क्षमता ही आपको विशेष पहचान दिलाएगी। वह सहकर्मी, जो आपको सबसे ज्यादा परेशान करता है, आज वही आपको ज्ञान प्रदान करते हुए नजर आएगा। कारोबार की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी।इस राशि वालों को अपनी आदतें सुधारने की जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप आने वाले समय में परेशानियों से घिरे रहेंगे।
राशि स्वामी- बुध
आराध्य- श्री गणेश जी
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 1
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…