(जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है)
आपके प्रेम जीवन में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। आपका प्रियतम आपकी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। आज आप प्रेम में जो कोई वादा किया था, उसे निभा सकते हैं। आज आपके सितारों में पूर्णतः आर्थिक लाभ के चांस हैं। आपके लिए कुछ ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं जिनसे आपको धन का लाभ हो सकता है। आपके घर के लोग आप पर गुस्सा कर सकते हैं यदि आज आप घर पर नहीं रहना पसंद करेंगे। अपनी बातें रखने से पहले, आपको अपने घरवालों की बातें सुननी चाहिए। अपने कार्य करें और ध्यान रखें कि आज के सितारे आपके कार्य क्षेत्र के लिए अनुकूल नहीं हैं।
आज आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा और आप अध्यात्म से सहायता ले सकते हैं। मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए, योग और ध्यान सबसे अच्छे विकल्प होते हैं। अपनी मानसिक ताकत को मजबूत करने के लिए, योग और ध्यान से सहायता लेना सबसे आसान और सबसे भरोसेमंद होता है। इससे न केवल आप मानसिक तनाव से राहत पाएंगे, बल्कि आपकी रचनात्मक क्षमता भी बढ़ेगी और आप अपनी काम करने की क्षमता में सुधार कर सकेंगे।
राशि स्वामी- शुक्र
आराध्य- श्री दुर्गा जी
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, शनिवार, बुधवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 4
Aaj ka Rashifal मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े
(जिनका नाम मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे से शुरू होता है)
आज से प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत होगी। आज इस राशि के कुछ प्रेमी अपने प्यार में निराश हो सकते हैं। इसलिए, जितना संभव हो, समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। पैसों का खर्च आज सोच समझकर करें, आर्थिक नुकसान हो सकता है। आज के दिन यदि आप अपने घर में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने परिवार के अन्य सदस्यों की भी राय भली-भांति जान लें, क्योंकि ऐसी संभावना है कि उनकी राय आप से अलग हो और आप बिना पूछे काम करा दें तो उसकी वजह से घर में तनातनी हो और
आपके कार्यालय में आज आपका दिन शानदार बितेगा और आपके काम को सराहना भी मिलेगी। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे और आपके सहकर्मी आपकी मदद करते हुए ध्यान में आएंगे। ऐसा आपको महसूस होगा कि आपने आज तक केवल धन ही नहीं कमाया है, बल्कि आपने लोगों की नजर में अपनी इज़्ज़त भी प्राप्त की है। आज के दिन स्वास्थ्य का ख्याल रखने से आपका दिन काफी उत्तम बीतेगा और आप पूर्ण जोश में रहेंगे। आज का दिन मस्ती करने और अपने मनपसंद काम करने का दिन है। इसलिए इस दिन को खुशी से बिताएं और एक ऐसा काम करें जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित हो सके।
राशि स्वामी- मंगल
आराध्य- श्री हनुमान जी
राशि अनुकूल वार- मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 7
(जिनका नाम ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढ,भे से शुरू होता है)
यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो आज आपको उनके साथ प्यार में डूबने का मौका मिल रहा है। इस मौके को कभी हाथ से जाने मत दीजिए और इस दिन को और बेहतर बनाने की कोशिश कीजिए। आज आपको अपने घर-परिवार में अपमानित होना पड़ सकता है क्योंकि आज आपसे जिस चीज़ की उम्मीद की जा रही होगी उसे आप आर्थिक तंगी के चलते पूरा नही कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन में कई बार ऐसी स्थितियां आती हैं कि आपको लगने लगता है आपके घर के सदस्य आपकी बातों को नहीं समझते। हालांकि यह आपकी कल्पना भी हो सकती है लेकिन इस बात को आप गंभीरता से ले लेते हो और फिर समीकरण खराब होने लगते हैं। इसलिए आज आपको मेरी सलाह है कि अपने दिमाग में किसी तरह की गलतफहमी न रखें हालात खुद-ब-खुद अच्छे हो जाएंगे।
आज आपके सीनियर उच्च आनंदमय मूड में रहेंगे, जिससे आपके साथ-साथ पूरे ऑफिस का माहौल बेहतर बनेगा और आपको उनसे बात करने का मौका मिलेगा। इसलिए यदि आपके मन में कोई बात है तो आज उनके सामने मौका देखकर रखें। आज के दिन आपकी कम्युनिकेशन, अर्थात आपकी संवाद शैली, आपको सफलता दिलाएगी। अपनी ऊर्जा स्तर को बढ़ाने के लिए आज आपको खासतौर से आराम करने की आवश्यकता होगी क्योंकि शारीरिक थकान आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती है।
राशि स्वामी- बृहस्पति
आराध्य- श्री विष्णु नारायण
राशि अनुकूल वार- बृहस्पतिवार, रविवार, मंगलवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 9
Aaj ka rashifal: 14 मार्च 2024 का राशिफल पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…