(जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है)
उम्मीद है कि जीवन सामान्य रहेगा और शाम का वक्त सुहावना होगा। आज आपका प्रेमी आपके साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकता है। आर्थिक रूप से आज आपकी स्थिति बिगड़ सकती है, कोई बड़ा खर्चा आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। बहुत दिनों से आपको अपने किसी दूर के रिश्तेदार से किसी संदेश की उम्मीद थी आज वह अच्छी खबर आपको मिल सकती है जिससे पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। हालांकि परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य आपको चिंतित कर सकता है।
अपने कारोबारी सहपाठियों को भविष्य में जो योजनाएं करनी हैं, उन्हें किसी के सामने उजागर न करें। ऐसा करके आप अपना ही नुकसान करेंगे क्योंकि कोई आपके आइडिया को चोरी कर सकता है। इसलिए, आपको केवल विश्वासपात्र लोगों से ही अपनी योजनाओं के बारे में बात करनी चाहिए। नौकरी से जुड़े इस राशि के जातक आज अपने कार्य समय से पहले निपटाने की कोशिश करेंगे और घर जल्दी जाने की योजना बनाएंगे। घर जाकर आप आज कुछ महत्वपूर्ण काम पूरा कर सकते हैं। आप ऐसी कोई समस्या को लेकर परेशन न रहे जिससे आपके स्वस्थ पर गहरा असर पड़ सकता है।
राशि स्वामी- शुक्र
आराध्य- श्री दुर्गा जी
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, शनिवार, बुधवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 8
Aaj ka Rashifal मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े
(जिनका नाम मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे से शुरू होता है)
यदि आप प्यार में हैं तो आज आपके पार्टनर के साथ लड़ाई हो सकती है, जिस वजह से आप आज प्यार की आग में जल सकते हैं। लेकिन दिन के अंत में, आपका साथी आपसे मतभेदों को दूर करने के लिए पहल कर सकता है। प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की दिशा में, आज के दिन धन के मामले में स्थिति ठीक-ठाक रहेगी और आपका निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में वृद्धि करने में सफल होगा। इसलिए, आपको आज के दिन निवेश करने से पहले ध्यानपूर्वक सोच-विचार करना चाहिए। घर सिर्फ इसलिए नहीं होता कि आप वहां रहकर सिर्फ खाएं-पियें और आराम फरमाएं, असल में दीवारों से बने एक ढाँचे को तभी घर कहा जाता है जब वहां अहसास बसते हैं जब वहां लोगों के बीच भावनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है। आपको भी यह बात समझने की जरूरत है तभी आप पारिवारिक जीवन में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। आज के दिन आप किसी परेशानी को दूर करने के लिए बड़े भाई-बहनों की सलाह ले सकते हैं।
अगर आप नौकरी या व्यापार करते हैं तो आज आप शायद अपने प्रियजनों के साथ घूमने-फिरने में बिताये हों और काम पर जाने से बचे हों, लेकिन यह रवैया खतरनाक हो सकता है और भविष्य में आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि आपके हाथ से कोई महत्वपूर्ण डील निकल जाने का खतरा हो सकता है। आज आपके लिए किसी भी बात पर चिल्ला चोट करना या परेशान होना अच्छा नहीं है।लिहाजा अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए कोई भी ऐसा काम ना करें जो आपको मानसिक रूप से परेशान करता हो। बेहतर स्वास्थ्य के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना काफी आवश्यक है। ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष रूप से आज ऐसी स्थिति से दूर रहने की सलाह दी जाती है जो आपको तनाव में डालती हो।
राशि स्वामी- मंगल
आराध्य- श्री हनुमान जी
राशि अनुकूल वार- मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 4
(जिनका नाम ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढ,भे से शुरू होता है)
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उनके साथ आज मिल रहे हैं, तो एक बात का ध्यान रखें कि आप सतर्क रहें। आज उनके सामने आपका कोई अन्य प्रिय आकर आपके गले लग सकता है, जो आपके प्रेम जीवन को संकट में डाल सकता है। आज आपका आर्थिक जीवन पहले से बेहतर होगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी भी प्रकार की लापरवाही करें। आज अगर आप अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते हैं तो आपको धन कमाने का भी मौका मिलेगा। आपको धन कमाने से न केवल आपका मन प्रसन्न होगा बल्कि आप अपने कर्मचारियों से भी खुश रहेंगे। आज आपके पास धन की संभावना है, जो आपको आय के नए स्रोतों का निर्माण करने में मदद करेगा। जिससे आपके आर्थिक क्षेत्र में रौनक आएगी। लेकिन आपको अपने धन का सही इस्तेमाल करने के बारे में सोचने की भी जरूरत होगी। आज के लिए परिवार का दिन खतरनाक हो सकता है हो सकता है किसी फैमिली मेंबर का कोई राज सबके सामने आ जाए। आपको अपने पिताजी का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए हो सकता है आपके परिवार का सबसे छोटा इंसान आज आपको थोड़ी खुशी दे सके। आज थोड़ा वक्त निकाल कर कुछ समय अपने परिवार के साथ भी बताएं।
आज कारोबारियों का स्वभाव प्रतिस्पर्धी बना रहेगा। आपको चाहिए कि आपसे कोई आगे न निकले और इसके लिए आप कठिनाइयों का सामना करें। हालांकि, आपको बहुत ज्यादा काम करने के कारण मानसिक तनाव हो सकता है। नौकरी के पेशेवर इस राशि के जातक आज ऑफिस में अलग-अलग दिखाई देंगे। आप लोगों से बात करने में कोई रुचि नहीं रखेंगे। आज आप केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आपके ऐसे व्यवहार से कुछ लोग परेशान भी हो सकते हैं, लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। अच्छी सोच रखने से स्वास्थ्य के मामले में कुछ नहीं होगा, आपको जीवन में ऐसे कार्य करने की आवश्यकता होगी जो आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखें।
राशि स्वामी- बृहस्पति
आराध्य- श्री विष्णु नारायण
राशि अनुकूल वार- बृहस्पतिवार, रविवार, मंगलवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 2
Aaj ka rashifal: 19 मार्च 2024 का राशिफल पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…