राशिफल

Aaj ka Rashifal | 24 अप्रैल 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope)

(जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है)

अगर आप प्रेम जीवन की बात करें तो आज प्रेम के लिहाज से आपका दिन निराशाजनक बीत सकता है। आज आप अपने प्रेमी से बिछोह की आग में जलते रहेंगे, लेकिन दिन के अंत में आपकी मुलाकात उनसे कुछ वक्त के लिए जरूर होगी।आर्थिक लाभ पाने के लिए आपको शॉर्टकट लेना ज़रूरी नहीं है। थोड़े में संतुष्टि करना आपकी ओर को आने वाली मुसीबत से बचा सकता है।

परिवार में गृह क्लेश होने की संभावना नज़र आ रही है। ऐसी स्थिति में आप अहम भूमिका निभाकर घर के क्लेश के दूर कर सकते हैं। परिजनों के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें। घर में भाई-बहनों को आपकी आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसी परिस्थिति में उनकी सहायता करें और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। आपको कार्यक्षेत्र में नए प्रस्ताव मिलने पर आकर्षित हो सकता है, लेकिन किसी भी निर्णय से पहले उन्हें ध्यानपूर्वक विचार विमर्श कर लेना चाहिए। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो आपके इस दिशा में किए गए प्रयास विफल हो सकते हैं। इंतजार करें, क्योंकि आपके लिए वर्तमान में नौकरी में होने वाला बदलाव नुकसानदायी साबित हो सकता है। विपणन और आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को विदेश जाने का प्रस्ताव मिल सकता है। आज आप अपना दिमाग को सही रखें।आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा गंभीर रहने की ज़रूरत होगी। भावनाओं पर कंट्रोल करें।अपने व्यवहार को सुधारें और कोशिश करें की हमेशा पॉजिटिव रहें।

राशि स्वामी- मंगल
आराध्य- हनुमान जी
राशि अनुकूल वार- मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 5

Aaj ka Rashifal मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का वृषभ राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

(जिनका नाम ई,उ,ए,ओ,वा,वू,वे,वो से शुरू होता है)

प्रेम जीवन में किसी कारण से अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस राशि के कई जातक अपने प्रेमी को मनाने की कोशिश करते हैं और यह नोक-झोंक पूरे दिन चलती रहती है। इससे आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन इससे प्रेम में गहराई आती है और दिन ढलने के बाद आप यह अनुभव करेंगे। आज विशेष ध्यान दें कि व्यर्थ की चीजों पर पैसे खर्च न करें, क्योंकि इससे आपका बजट खराब हो सकता है। परिवार में कोई ऐसा बुजुर्ग आ सकता है, जिसकी टोका-टाकी आपको बिलकुल पसंद नहीं आएगी और आप अपना समय घर से बाहर बिताना ही चाहेंगे।

आज आप कार्यक्षेत्र में अच्छी तरह से काम करेंगे, लेकिन आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपको थोड़ा निराशा महसूस हो सकती है। इस स्थिति में अपनी हार मानने की बजाय, आपको अपने काम को पूरा करने और नई योजनाओं की ओर काम करना होगा। इससे आपके जूनियर्स को भी प्रोत्साहित महसूस होगा और वे आपके काम में मदद करेंगे। व्यवसाय में पड़े जातकों को आज निवेश के स्त्रोत बढ़ाने और नए आय के जरिये तलाशने की जरूरत होगी। इससे आप भविष्य में किसी भी स्थिति में समृद्धि प्राप्त कर सकेंगे।आज आप अपना विशेष रूप से ध्यान रखें ज्यादा बाहर का न खाएं ।

राशि स्वामी- शुक्र
आराध्य- श्री दुर्गा जी
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, बुधवार, शनिवार 
आज मेष राशि का शुभ अंक – 2

Aaj Ka Rashifal: कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का मिथुन राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

(जिनका नाम का,की,कु,घ,छ,के,को,हा से शुरू होता है)

आज आपके पार्टनर से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वो आपको भावनात्मक स्तर पर मक्खन लगाने का पूरा प्रयास करेंगे। आपको असली और नकली में अंतर करने की जरूरत है ताकि आपकी भावनाओं के साथ कोई नहीं खेल सके। आपको सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि आप बेहद भावनात्मक हो। अपने पार्टनर के मंसूबों को अच्छी तरह से परखें। किसी मित्र को पैसे उधार देने की वजह से आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका बर्ताव लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। परिवार के लोग भी आप पर जान छिड़केंगे और आपके द्वारा किए गए सभी कामों को सराहेंगे। आज थोड़ा समय अपने बच्चों के साथ भी अवश्य बिताएं इससे ना केवल आपका मन प्रसन्न होगा बल्कि आपकी संतान भी ऊर्जा से लबरेज होगी।

अगर आप भविष्य में खुद को किसी बेहतर स्थिति में या किसी स्थान पर देखना चाहते हैं, तो आपको आज से ही सही योजना बनानी चाहिए और मेहनत की शुरुआत करनी चाहिए। क्योंकि वक्त का पहिया किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है। इसलिए, अगर आप अब और अधिक समय लेते हुए इस मूल्यवान समय को बर्बाद करते हैं, तो बाद में आपको पछताना होगा, जब आपके हाथ सिर्फ मायूसी होगी। इसलिए, अब समय आ गया है कि आप वक्त की कीमत और नजाकत दोनों को समझकर अपने प्रयासों को बढ़ावा दें और ज्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश करें, ताकि आपका भविष्य सुधर सके। आज स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के बिना शुभ दिन बन सकता है, क्योंकि सेहत का ख्याल आज हमें आने वाले दिनों में फायदा पहुंचाता है।

राशि स्वामी- बुध
आराध्य- श्री गणेश जी
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, बुधवार, शनिवार 
आज मेष राशि का शुभ अंक – 7

आज का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

Aaj ka rashifal: 24 अप्रैल 2024 पर आप अपनी मेष राशि, वृषभ राशि और मिथुन राशि के अनुसार अपने राशिफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago