(जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है)
आज आपके प्यार का परवान चढ़ेगा और जब आप अपनी पसंदीदा व्यक्ति के साथ समय बिताएंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप इस दुनिया के सबसे भाग्यशाली इंसान हैं।आज बिजनेस में नुकसान होने की वजह से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।परिवार के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा हो सकता है कि परिवार में थोड़ी खटपट हो जाए। आज बड़ों से बात करते समय थोड़ा संभल कर बात करें हो सकता है आपकी किसी बात से उनका दिल दुख जाए
कारोबारियों को आज के दिन किसी भी ऐसे सौदे से बचना चाहिए, जिसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं है। मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा न हो कि आप बड़ी मुसीबत में पड़ जाएं। नौकरीपेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज खुद को हर स्थिति में दूसरों से बेहतर साबित करने का प्रयास कर सकते हैं। आपके प्रयास अच्छे हैं, लेकिन किसी काम को सिर्फ इसलिए न करें कि आप दूसरों से बेहतर दिखें, बल्कि खुद को अपनी नजरों में बेहतर बनाने के लिए काम करें।आप यदि बाहर का खाना नहीं खायेंगे तो आपका स्वास्थ ठीक रहेगा और आपको पेट को लेकर कोई बीमारी भी नहीं होगी।
राशि स्वामी- शनि
आराध्य- श्री शिव जी
राशि अनुकूल वार- शनिवार, बुधवार, शुक्रवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 5
Aaj Ka Rashifal: कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े
(जिनका नाम गु,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,था से शुरू होता है)
यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं, तो आज उनके साथ प्यार में डूबने का मौका मिल सकता है। आज आप अपने किसी पुराने यार की कमी महसूस कर सकते हैं या उनकी याद आ सकती है। इसलिए मेरी सलाह है कि आज आप खुद ही उन्हें फोन करें या उनसे मिलें। देखिएगा, पुराने दोस्त से मिलने से आप बेहद अच्छा महसूस करेंगे।हमेशा व्यक्ति बचपन से ही पैसों के पीछे भागना शुरू कर देता है जिसका परिणाम उसे अपनी सेहत और अपने समय का त्याग कर मिलता है, इसलिए आपको भी इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि पैसा जरुरत है लेकिन उसे खुद पर हावी न होने दें।आज आपको किसी ऐसे निर्णय का पालन करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपके सम्मान को ठेस पहुंचे। इसलिए आपको अपने मन को शांत करते हुए ही आगे बढ़ने की ज़रूरत होगी।
इस राशि के वे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन सुखद बितेगा। हालांकि, याद रखें कि आपकी कोई भूल आपको आर्थिक हानि की ओर ले जा सकती है। इसलिए पैसों के लेन-देन में सतर्क रहने की ज़रूरत है। इंसान अपने कर्मों से महान बनता है। जो भी कार्य आप कर रहे हैं, उसे दिल से करें। आज नहीं तो कल आपको उसमें सफलता ज़रूर मिलेगी। करियर के लिए आज का दिन सामान्य होगा, हालांकि आप यदि आज का दिन अच्छा बनाना चाहते हैं, तो मेहनत करनी होगी। आपको अपने दिमाग में सृजनात्मक विचारों को उत्पन्न करने की आवश्यकता होगी।बता दें की आज आपकी सेहत पूरी तरह से अच्छी रहेगी लेकिन यदि आप बीते कुछ दिनों से किसी बीमारी से ग्रष्त हैं तो आपको आज काफी हद तक सतर्क रहने की आवश्यकता है। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को आज राहत मिल सकती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आप अपनी सेहत को नजरअंदाज करें।
राशि स्वामी- शनि
आराध्य- श्री शिव जी
राशि अनुकूल वार- शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 5
Aaj ka Rashifal: मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े
(जिनका नाम दी,दू,थ,झ,दे,दो,च,ची से शुरू होता है)
प्रेम जीवन में किसी कारण से अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस राशि के कई जातक अपने प्रेमी को मनाने की कोशिश करते हैं और यह नोक-झोंक पूरे दिन चलती रहती है। इससे आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन इससे प्रेम में गहराई आती है और दिन ढलने के बाद आप यह अनुभव करेंगे।आज आप दोस्तों संग कही खाने-पीने का प्लान कर सकते हैं, जहाँ आप बातों-बातों में ज़रूरत से ज्यादा अपना धन खर्च कर बैठेंगे।आज हो सकता है कि आप थोड़ा व्यस्त हो फैमिली को बिल्कुल भी टाइम ना देख पाए पर फिर भी किसी व्यक्ति को आपके समय चाहिए हो तो आप उसे अपना समय दे पाए ताकि उसके मन में आपके लिए कोई खटास ना पैदा हो
आज आप लोगों को चकित करने में सफल रहेंगे। यद्यपि आज दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको अपनी भाषा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी। कारोबार और नौकरी करने वाले जातकों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
जो लोग कमर दर्द से पीड़ित हैं, उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वे अपने खराब मूड को शादीशुदा जीवन में तनाव का कारण बनने नहीं दे। उन्हें इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा।
राशि स्वामी- बृहस्पति
आराध्य- श्री विष्णु नारायण
राशि अनुकूल वार- बृहस्पतिवार, रविवार, मंगलवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 8
आज का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े
Aaj ka rashifal: 24 फरवरी 2024 का राशिफल पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…