(जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है)
लव लाइफ में आज आप अपने पार्टनर की मन की बातें को समझने की कोशिश करें। जब आप किसी के साथ प्यार में होते हैं तो बेहद जरूरी है कि आप सामने वाले की भावनाओं को समझें क्योंकि तभी आपस में तालमेल बैठ पाता है।आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो आज आपका दिन सामान्य हो सकता है। लेकिन आज आपको धन प्राप्ति की संभावना है। अगर आपने किसी को पैसे उधार दिए हैं तो आज उससे वापस पैसे मिल सकते हैं। अपने आर्थिक जीवन को मजबूत बनाने के लिए आपको आर्थिक प्रबंधन करने की आवश्यकता है। इसके लिए आप अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा रख सकते हैं और अगर आप पहले से ही ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए अच्छी बात है। आज आपके सामने निवेश के नए अवसर आ सकते हैं, उन पर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं की खोज कर लें। परिवार में यदि किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा हो तो उसे बढ़ने ना दें और समय रहते सुलझा लें, ताकि परिवार में शांति बनी रहे और सभी एक दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रहें। आज के दिन आप एक खास बात ध्यान रखें, दोस्तों के साथ आप कुछ समय तो बिताएंगे, लेकिन उनके साथ कोई भी कार्य करने से पूर्व अपने निजी हितों को अनदेखा बिल्कुल ना करें, क्योंकि हो सकता है कि वह आपकी जरूरतों को अधिक गंभीरता से ना लें और केवल अपने भले का सोचें। ऐसे में उनका साथ देकर आप उनका तो फायदा करा देंगे, लेकिन अपने बारे में बिल्कुल नहीं सोचेंगे, जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यदि आप साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं, तो बिजनेस पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव भी हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में आपके व्यापार में नुकसान हो सकता है। हालांकि, यदि आप स्वतंत्र रूप से व्यापार कर रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है। अपने काम पर ध्यान एकाग्र करके, आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। आपके करियर के संबंध में, आज का दिन उत्तम है। हालांकि, अपनी नौकरी या काम के संबंध में आपके मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। आज आप थोड़ा अपनी तबियत को लेकर परेशान रहेंगे,आपको अच्छी सेहत के लिए योग करना चाहिए।
राशि स्वामी- शुक्र
आराध्य- श्री दुर्गा जी
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, शनिवार, बुधवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 9
Aaj Ka Rashifal: कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े
(जिनका नाम मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे से शुरू होता है)
आज प्रेम जीवन में प्रियतम आपसे शिकायत कर सकता है कि आप उन्हें समय नहीं देते हैं। इसलिए उन्हें ऐसा कहने का मौका न दें और अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालें। आर्थिक जीवन में आज थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं, आज के दिन किसी से उधार लेने से बचें और अगर लेना बहुत जरुरी हो गया हो तो अपने किसी विश्वास पात्र से ही उधार लें।पारिवारिक जीवन के लिहाज से आज दिन थोड़ा निराशाजनक है। आज आप किसी बात को लेकर अड़ सकते हैं जिस वजह से माता-पिता से आपका झगड़ा हो सकता है। मेरी सलाह मानें तो अपनी भावनाओं पर काबू रखें और अपना आपा न खोएं।
आज आपके कार्यक्षेत्र में कोई और आपके काम का क्रेडिट ले सकता है। आपको ध्यान देना चाहिए कि अपनी मेहनत का लाभ कोई और उठाने नहीं चाहिए। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आज आपको इस दिशा में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। वे लोग जो नौकरी बदलना चाहते हैं, आज कोई ऐसा कदम न उठाएं क्योंकि वह आपके हित में नहीं होगा। वैसे लोग जिन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बिजनेस की शुरुआत की हैं, उन्हें आज इस दिशा में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। अगर आप किसी नए बिजनेस का श्री गणेश करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा।बात सेहत की करें तो आजा बाकी दिनों की अपेक्षा खुद को ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर पाएंगे। बुजुर्गों को अपने खान पान और दवाईओं के समय का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। युवा अपनी सेहत को लेकर कोई रिस्क ना लें और शारीरिक रूप से असहज महसूस करने पर फ़ौरन किसी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
राशि स्वामी- मंगल
आराध्य- श्री हनुमान जी
राशि अनुकूल वार- मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 9
Aaj ka Rashifal: मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े
(जिनका नाम ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढ,भे से शुरू होता है)
आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिहाज से निराशाजनक होगा। आर्थिक स्थिति पर नजर डालें तो आज के दिन कई छोटे-बड़े खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं। इसलिए आज जितना हो सके उतना बचत करने की कोशिश करें। साथ ही आज जब भी आप कोई खरीदारी करें या पैसों का कोई भी छोटा-बड़ा लेन-देन करें तो थोड़ी सावधानी बरतें या इन्हें टालने की कोशिश करें।पारिवारिक जीवन आज अच्छा रह सकता है आज के दिन आप खुद से ज्यादा अपने परिवार के लोगों को अहमियत देंगे जिस वजह से घर के लोगों का आपपर विश्वास बढ़ेगा और घर में आपकी स्थिति सुधरेगी।
इस राशि के व्यापारियों को आज कमाई करने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। यदि आप व्यापार की स्थिति सुधारना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर जाकर व्यापार वृद्धि यंत्र खरीद सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकते हैं और आप आज वह काम कर सकते हैं, जिसे करने की आपसे किसी की उम्मीद नहीं थी। शारीरिक और मानसिक स्वस्थ के लिए ध्यान और योग करें ।
राशि स्वामी- बृहस्पति
आराध्य- श्री विष्णु नारायण
राशि अनुकूल वार- बृहस्पतिवार, रविवार, मंगलवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 1
Aaj ka rashifal: 28 फरवरी 2024 का राशिफल पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…