राशिफल

आज का धन-सम्पत्ति,व्यवसाय व स्वास्थ्य राशिफल | Today’s Wealth, Career and Health Rashifal in Hindi -30 May 2023

आज 30 May 2023 के धन-सम्पत्ति, व्यवसाय और स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, यह दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा साबित हो सकता है। इस राशिफल का उद्देश्य आपको एक निर्णय लेने में मदद करना है। हालांकि, राशिफल केवल एक संदर्भ में मात्र होता है और इसका निर्णय आपके विवेक पर निर्भर करता है।

आज का मेष राशिफल

मेष धन-सम्पत्ति राशिफल (Aries Wealth Horoscope):

आज आप किसी नये आर्थिक करार को पूरा करेंगे जिससे आपको बेशुमार धनलाभ हो सकता है। यूँ तो पैसों की अहमियत हर किसी की जिंदगी में अलग है लेकिन जहाँ तक आपकी बात है तो आज आप धन अर्जित करने की दिशा में विशेष प्रयास करेंगे। नया वाहन या नये घर खरीदने की दिशा में आपके द्वारा किये गए प्रयास आज सफल होंगें और जिंदगी के दूसरे पड़ाव में प्रवेश करेंगे।

मेष व्यवसाय राशिफल (Aries Career Horoscope):

अपने कार्य अथवा व्यवसाय के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें वरना आपको आज इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।

मेष स्वास्थ राशिफल (Aries Health Horoscope):

आज केे दिन आपको मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। अगर आप मानसिक परेशानियों से दूर रहना चाहते हैं तो प्राणायाम का सहारा लें।

आज मेष राशि का शुभ अंक :- 8

आज का वृषभ राशिफल

वृष धन-सम्पत्ति राशिफल (Taurus Wealth Horoscope):

आज आपके खर्चों में इजाफा होने से आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वृष व्यवसाय राशिफल (Taurus Career Horoscope):

सही समय पर सही निर्णय लेने से आप मुनाफा कमा सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्यलय में यदि कोई परेशानी आ रही है तो इसको लेकर उन्हें अपने बॉस से बात करनी चाहिए। बातों को दिल में रखकर उनका हल नहीं निकलता इसके लिए आपको खुलकर अपनी बातें रखनी होंगी।

वृष स्वास्थ राशिफल (Taurus Health Horoscope):

आज के दिन यदि आप रक्त संबंधित किसी समस्या से पीड़ित है विशेषकर रक्तचाप से तो आपको आज अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए और आवश्यकता होने पर दवा और परहेज दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है। ऐसा करने से आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।

आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 3

आज का मिथुन राशिफल

मिथुन धन-सम्पत्ति राशिफल (Gemini Wealth Horoscope):

आर्थिक जीवन को आज देखें तो उसमें उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ये आप के ऊपर ही पूरी तरह निर्भर करता है कि आप अपने धन को किस तरह बढ़ाते हैं। पैसे को पैसा ही बनता है और आज आपको भी इस कहावत को याद करते हुए काम करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि जिस धन को आप कमाकर जमा किये जा रहे हैं उसे अगर आप अपने दूसरे कामों में लगाते हैं तो आपको उससे भी धन प्राप्ति होने की सम्भावना बढ़ जाती है। हालांकि इस तरह आर्थिक फायदा तुरंत नहीं होगा इसमें कुछ वक़्त लग सकता है लेकिन ये योजना अगर सफल हो गई तो आप भविष्य में खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करने में पूरी तरह सफल हो जाएंगे।

मिथुन व्यवसाय राशिफल (Gemini Career Horoscope):

कार्यक्षेत्र में आज आपको संभलकर रहना होगा क्योंकि आपके सहकर्मी और आपके अधीन कार्य करने वाले आप को बिना वजह की चिंता और तनाव दे सकते हैं। इससे बचने का बेहतर तरीका यह होगा कि अपने काम के लिए आप उन पर निर्भर ना रहें, बल्कि खुद का काम स्वयं करें, ताकि आपके काम में कोई गलती ना हो वर्ना बाद में आपको उसका अच्छा खासा ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है। आज के दिन आप अपने अंदर छुपी हुई खूबियों का इस्तेमाल करेंगे और अपने दिन को बेहतरीन बनाएँगे।

मिथुन स्वास्थ राशिफल (Gemini Health Horoscope):

सेहत के नज़रिये से आज का दिन थोड़ा कमजोर दिखाई देता है इसलिए आप जो कुछ भी आप खाएं उसके प्रति पूरी सावधानी बरतें। व्यर्थ की चीजें ना खाएं और जंक फूड का सेवन तो भूलकर भी ना करें। आज के दिन घर के बाहर के खाने से परहेज करना आपकी सेहत को ठीक रखने में आपकी सहायता करेगा। इसके अलावा अत्यधिक ठंडा या गर्म पदार्थ भी प्रयोग में ना लाएं।

आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 4

Also Read: आज का प्रेम व पारिवारिक राशिफल | Today Love and Family Horoscope in Hindi

आज का कर्क राशिफल

कर्क धन-सम्पत्ति राशिफल (Cancer Wealth Horoscope):

आज अगर आप धन से जुड़े किसी मामले में निवेश करने की सोच रहें हैं तो इस दिशा में कोई भी फैसला लेने से पहले उस बारे में जांच पड़ताल जरूर कर लें। धन लाभ होने की संभावना आज ना के बराबर है, इसलिए हो सके तो आज के दिन किये जाने वाले निवेशों से बचें।

कर्क व्यवसाय राशिफल (Cancer Career Horoscope):

कारोबार की स्थिति आज थोड़ी विपरीत हो सकती है आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपका नुकसान करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है इसलिए थोड़ा संभलकर चलें। नौकरी पेशा से जुड़े लोग आज हफ्ते भर की अपनी थकान को मिटाने के लिए आज किसी एकांत जगह पर जाकर वक्त बिता सकते हैं।

कर्क स्वास्थ राशिफल (Cancer Health Horoscope):

इस राशि के जातकों को आजके दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, हो सके तो आज के दिन बाहर खाना-खाने से बचें।

आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 5

AstroGanit: Horoscope,Panchang

आज का सिंह राशिफल

सिंह धन-सम्पत्ति राशिफल (Leo Wealth Horoscope):

व्यापार कर रहे लोगो को आज कम मुनाफे से ही काम चलाना होगा। लेकिन इससे आपको निराश होने की नहीं बल्कि अपनी विफलताओं का अध्ययन करने की ज़रूरत होगी।

सिंह व्यवसाय राशिफल (Leo Career Horoscope):

नौकरी पेशा लोगों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा। आज काम के सिलसिले में आपका ज्यादातर समय सफर करने में ही व्यतीत होगा जो आपको मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से थका देगा। लेकिन इससे पीछे ना हटे क्योंकि आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का अच्छा ख़ासा फल मिलेगा।

सिंह स्वास्थ राशिफल (Leo Health Horoscope):

काफी वक़्त से डॉक्टर का चक्कर लगाने वाले जातकों को आज उनकी समस्या से मुक्ति मिल सकती है।

आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 4

आज का कन्या राशिफल

कन्या धन-सम्पत्ति राशिफल (Virgo Wealth Horoscope):

आर्थिक स्तर पर आज आप भविष्य की योजनाओं को लेकर चिंतित रहेंगे लेकिन दिन के अंत तक आपको कुछ ऐसे टिप्स मिलेंगे जिन्हें अपनाकर आप अपना भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं। हालाँकि इस बात का विशेष ख्याल रखें की किसी भी स्थिति में अपने भविष्य की योजनाओं को किसी दूसरे के साथ साझा ना करें। आर्थिक मामलों से जुड़ी योजनाएं यदि गुप्त रहें तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। पैसों को सुरक्षित रखने की दिशा में आज आप कोई नयी पॉलिसी करवा सकते हैं या फिर किसी चीज में निवेश कर सकते हैं।

कन्या व्यवसाय राशिफल (Virgo Career Horoscope):

कारोबारियों को आज धन हानि का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आज के दिन सावधानी के साथ धन व्यय करें, आज आपका आठवाँ भाव सक्रिय है जोकि धन हानि का कारण बन सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोगों के लिए आज दिन अच्छा है आज दिन आपका द्वितीय भाव सक्रीय है इसलिए आज आपकी वाणी में प्रखरता रह सकती है। अपने काम से ज्यादा आज आप अपनी बातों से बॉस को खुश कर सकते हैं।

कन्या स्वास्थ राशिफल (Virgo Health Horoscope):

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपके चेहरे पर तेज़ विद्यमान रहेगा। आप ऊर्जावान रहेंगे। साथ ही आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। अपनी अच्छी फिटनेस के कारण आप दूसरे लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 6

आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप

आज का तुला राशिफल

तुला धन-सम्पत्ति राशिफल (Libra Wealth Horoscope):

जहां तक आर्थिक जीवन का सवाल है तो आज आपको बैंक से संबंधित आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। क्योंकि इसके लिए ग्रह नक्षत्र आज अनुकूल नहीं है। आपके हाथों से पैसा ख़र्च हो सकता है। हालाँकि आप अपनी सूझबूझ से अपने फिजूल के ख़र्चों पर लगाम लगा सकते हैं।

तुला व्यवसाय राशिफल (Libra Career Horoscope):

कार्यक्षेत्र में आज आपकी मेहनत और लगन को सराहा जाएगा जिससे आपको वित्तीय लाभ भी मिल सकता है। काम के सिलसिले में आज आपको दूर की लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी या आईटी फर्म में कार्यरत हैं तो आज आपके पास कुछ ऐसे प्रोजेक्ट आएंगे जिसके सिलसिले में आपको विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस बाबत कुछ ख़ास लोगों से बातचीत के दौरान अपने आँख और कान खुले रखें, संभव है कि आपके हाथ कोई ऐसी बात लगे जिसकी जानकारी आपको पहले नहीं थी।

तुला स्वास्थ राशिफल (Libra Health Horoscope):

आज आप शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ्य रहेंगे। हालाँकि यदि आप डायबिटीज या ब्लड प्रेशर जैसी किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो आज अपना विशेष ध्यान रखें।

आज तुला राशि का शुभ अंक :- 4

आज का वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक धन-सम्पत्ति राशिफल (Scorpio Wealth Horoscope):

ग्रह-नक्षत्र यह बताते हैं कि आज आपका आर्थिक जीवन सामान्य रहेगा। हालाँकि आपके ख़र्चों में वृद्धि की संभावना है। ऐसी स्थिति में संभलकर धन ख़र्च करें।

वृश्चिक व्यवसाय राशिफल (Scorpio Career Horoscope):

अगर आपका बिजनेस पार्टनरशिप में है तो आज आपको अपने भागीदार को किसी योजना के लिए मानाने में काफी समय देना होगा। बिजनेस के किसी काम से आज आपको लंबी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, आपकी ये यात्रा थोड़ी हेक्टिक भी हो सकती है। नौकरी करने वाले लोगों को आज अपनी बातें कहने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक स्वास्थ राशिफल (Scorpio Health Horoscope):

अस्थमा के रोगी आज अपने स्वास्थ्य का ख़ास ख्याल रखें, आपकी एक छोटी सी असावधानी भी आपको मुसीबत में डाल सकती है। एक हेल्दी लाइफ के लिए जरूरी है कि आप रोजाना हेल्दी डाइट लेने के साथ ही एक हेल्दी रूटीन भी अपनाएं।

आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 5

आज का धनु राशिफल

धनु धन-सम्पत्ति राशिफल (Sagittarius Wealth Horoscope):

किसी मित्र को दिया उधार आज आपको वापस मिल सकता है। जहाँ एक तरफ आज आपको धन लाभ होगा वहीं दूसरी तरफ आज आपके खर्चों में भी इजाफा होगा। खर्चों पर काबू रख आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाये रख सकते हैं।

धनु व्यवसाय राशिफल (Sagittarius Career Horoscope):

अगर आज किसी काम में आपको दूसरों की सहायता की ज़रूरत पड़ रही है तो घबड़ाएं नहीं क्योंकि आज आपके दोस्त आपको हर संभव सहयोग देंगे। जिससे आप अपने काम को सही से सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे। नौकरी पेशा लोगों को आज अपने सीनियर से सुनने को मिल सकता है और संभावना है कि उनके साथ काम को लेकर आपका मतभेद भी हो। इससे आपके ऊपर काम का दवाब बढ़ेगा और आपको मानसिक तनाव होगा लेकिन दिन के अंत तक दोस्तों और करीबियों के सहयोग से आपकी परेशानी काफी हद तक कम होगी। इसके साथ ही आज व्यापार में लगे लोगों को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना होगा। यदि आप किसी भी कारणवश दवाब में या जल्दबाज़ी में कोई फैसला करते हैं तो आपको काफी हद तक नुकसान पहुंच सकता है।

धनु स्वास्थ राशिफल (Sagittarius Health Horoscope):

स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन सामान्य रहेगा आपको यह समझना चाहिए कि कुदरत ने आपको अच्छा आत्मविश्वास और तेज दिमाग दिया है इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल करें ताकि आप जीवन में तरक्की कर सकें। आपका आत्मविश्वास आपको करियर में उन्नति देगा और साथ ही साथ तेज दिमाग का प्रयोग कर आप अपनी जिंदगी को और भी बेहतर बना सकते हैं। सुबह की सैर या फिर जॉगिंग करना आपको शारीरिक रूप से फिट रखेगा।

आज धनु राशि का शुभ अंक :- 2

AstroGanit: Horoscope,Panchang

आज का मकर राशिफल

मकर धन-सम्पत्ति राशिफल (Capricorn Wealth Horoscope):

तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। पैसों की इम्पोर्टेंस कितनी है ये इंसान को बुरे समय में पता चलता है। पैसा कमाने से ज़्यादा मुश्किल होता है पैसे को संभाल कर रखना। बड़ों को कहते हुए सुना है कि यह भी एक कला है जो सभी के पास नहीं होती। लेकिन आज के इस समय को पैसों को सहेज कर रखना बेहद ज़रूरी होता है। क्योंकि मुश्किल समय में कोई साथ दे न दे पास रखा हुआ पैसा ही साथ देता है। इसीलिए आज मेरी यही सलाह है कि पैसों को सेव करना सीखें न कि फिजूल की चीज़ों में उसे खर्च करना।

मकर व्यवसाय राशिफल (Capricorn Career Horoscope):

युवाओं को आज नौकरी की समस्या परेशान कर सकती है लेकिन हार न मानें क्योंकि आने वाला वक़्त आपका ही होगा। कामकाजी लोगों के लिए ऑफिस का माहौल आज उनके अनुकूल नहीं होगा। इस बात से आप काफी हद तक परेशान भी हो सकते हैं। हालाँकि दिन के अंत पर आपके काम की जब सरहना होगी तो आपका मूड कुछ हद तक ठीक जरूर होगा।

मकर स्वास्थ राशिफल (Capricorn Health Horoscope):

स्वास्थ्य पर आज विशेष ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो आपका आने वाला कल आपके लिए दुखदायी हो सकता है। काम के बीच अपने शरीर के लिए भी समय निकालने की कोशिश करें।

आज मकर राशि का शुभ अंक :- 6

आज का कुम्भ राशिफल

कुंभ धन-सम्पत्ति राशिफल (Aquarius Wealth Horoscope):

आज आपको किसी भी जगह निवेश करने से पहले ठीक से सोच विचार करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आज आपको धन हानि होने की संभावना बन रही है। इसलिए उन योजनाओं में निवेश करने से पहले ठीक से दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं या आने वाली हैं। इससे आप खुद को किसी भी हानि से बचा पाएंगे और भविष्य में अपने निर्णय पर पछतावा नहीं करेंगे।

कुंभ व्यवसाय राशिफल (Aquarius Career Horoscope):

कार्यक्षेत्र की बात करें तो आज इस क्षेत्र में आपके लिए परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल बनी हुई हैं। इस स्थिति में मैं आपको इस बारे में अनुशासित रहकर अपना कार्य सही से और ईमानदारी से करने की ही सलाह दूंगी। आज आप जितना धैर्य और संयम के साथ काम करेंगे उतना ही आप सफलता के करीब पहुंच जाएंगे।

कुंभ स्वास्थ राशिफल (Aquarius Health Horoscope):

अस्पताल में लंबे वक़्त से भर्ती मरीजों को आज छुट्टी मिल सकती है, सेहत में काफी सुधार देखने को मिल सकती है।

आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 4

आज का मीन राशिफल

मीन धन-सम्पत्ति राशिफल (Pisces Wealth Horoscope):

आर्थिक जीवन में चली आ रही परेशानियों का अंत करने के लिए आज कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।

मीन व्यवसाय राशिफल (Pisces Career Horoscope):

युवाओं को आज नौकरी की समस्या परेशान कर सकती है लेकिन हार न मानें क्योंकि आने वाला वक़्त आपका ही होगा। कामकाजी लोगों के लिए ऑफिस का माहौल आज उनके अनुकूल नहीं होगा। इस बात से आप काफी हद तक परेशान भी हो सकते हैं। हालाँकि दिन के अंत पर आपके काम की जब सरहना होगी तो आपका मूड कुछ हद तक ठीक जरूर होगा।

मीन स्वास्थ राशिफल (Pisces Health Horoscope):

शारीरिक रूप से आज आपको सेहतमंद मह्सूस कर सकते हैं, किसी पुरानी बीमारी से निजात मिल सकता है।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 4

आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago