(जिनका नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है)
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह वृषभ राशि के जातको के लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति आपका समर्पण कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में कारगर रहेगा। चंद्र राशि से पंचम भाव में केतु मौजूद है, ऐसे में योग और व्यायाम में कमी न आने दें और जितना हो सके हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
इस पूरे सप्ताह आपको अपने ख़र्चों पर नज़र रखने की ज़रूरत है। आने वाले हफ्ते में नहीं तो आप इसकी वजह से काफी परेशानी में पड़ सकते हैं। इसलिए इस समय अपनी आंखें और कान खुले रखें। इस सप्ताह अपनी सुख-सुविधाओं से ज्यादा अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान देना आपकी असली प्राथमिकता होनी चाहिए। इससे आपको परिवार में चल रही कई स्थितियों के बारे में पता चलेगा, जिनसे आप अब तक अनजान थे।
लव पार्टनर के साथ प्रेम और सौहार्द बना रहेगा और आप उनके साथ सुखद पल बिताएंगे. संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलेगी, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान परिवार के साथ ख़ुशी के पल बिताने के कई मौके मिलेंगे.
चंद्र राशि से दशम भाव में शनि मौजूद होने के कारण यह सप्ताह आपके करियर में उन्नति लेकर आएगा, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप जो भी काम करें उसमें विशेष सावधानी बरतें। इसे अच्छे से समझ लें. इसके अलावा यदि आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करना चाहते हैं तो स्वयं करें, किसी के माध्यम से नहीं। क्योंकि तभी आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में सफल होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय बेहद अनुकूल रहने वाला है और शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। इसके लिए आपको दृढ़ इच्छाशक्ति और मनोबल की आवश्यकता होगी, जो आपको कठिन समय में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित कर सके।
उपाय: प्रतिदिन प्राचीन पाठ ललिता सहस्रनाम का जाप करें।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…