(जिनका नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है)
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह वृषभ राशि के जातको के लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति आपका समर्पण कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में कारगर रहेगा। चंद्र राशि से पंचम भाव में केतु मौजूद है, ऐसे में योग और व्यायाम में कमी न आने दें और जितना हो सके हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
इस पूरे सप्ताह आपको अपने ख़र्चों पर नज़र रखने की ज़रूरत है। आने वाले हफ्ते में नहीं तो आप इसकी वजह से काफी परेशानी में पड़ सकते हैं। इसलिए इस समय अपनी आंखें और कान खुले रखें। इस सप्ताह अपनी सुख-सुविधाओं से ज्यादा अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान देना आपकी असली प्राथमिकता होनी चाहिए। इससे आपको परिवार में चल रही कई स्थितियों के बारे में पता चलेगा, जिनसे आप अब तक अनजान थे।
लव पार्टनर के साथ प्रेम और सौहार्द बना रहेगा और आप उनके साथ सुखद पल बिताएंगे. संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलेगी, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान परिवार के साथ ख़ुशी के पल बिताने के कई मौके मिलेंगे.
चंद्र राशि से दशम भाव में शनि मौजूद होने के कारण यह सप्ताह आपके करियर में उन्नति लेकर आएगा, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप जो भी काम करें उसमें विशेष सावधानी बरतें। इसे अच्छे से समझ लें. इसके अलावा यदि आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करना चाहते हैं तो स्वयं करें, किसी के माध्यम से नहीं। क्योंकि तभी आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में सफल होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय बेहद अनुकूल रहने वाला है और शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। इसके लिए आपको दृढ़ इच्छाशक्ति और मनोबल की आवश्यकता होगी, जो आपको कठिन समय में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित कर सके।
उपाय: प्रतिदिन प्राचीन पाठ ललिता सहस्रनाम का जाप करें।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…