बस कुछ ही महीनों में साल 2024 आ जायेगा। ऐसे में सभी लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनका आने वाला साल कैसा होगा। और उनकी राशि के अनुसार आने वाले साल में उनको क्या-क्या लाभ होंगे।यदि आप मीन राशि वालें तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है। इस लेख के माध्यम से आपको पता चलेगा की, इस साल आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी है. जिससे आने वाले साल में जो समस्याएं आयेंगी आप उनसे जल्द ही निजात पा लेंगे.
मीन राशिफल 2024(Meen Rashifal 2024)
मीन राशिफल 2024 के अनुसार, मीन राशि के जातकों के लिए राशि स्वामी देव गुरु बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से आपके द्वितीय भाव में रहेंगे और आपके कुटुंब की रक्षा करेंगे तथा आपकी वाणी में मिठास रखेंगे। धन संचय करने में आपकी मदद करेंगे। आपके ससुराल से आपके संबंधों को सुधारेंगे। आपके करियर पर भी इनका प्रभाव अनुकूल रहेगा। 1 मई को देव गुरु बृहस्पति आप के तीसरे भाव में गोचर करते हुए आपके सप्तम भाव, नवम भाव और एकादश भाव को देखेंगे जिससे व्यापार में वृद्धि होगी, वैवाहिक संबंधों में सुधार होगा, भाग्य प्रबल होगा तथा धर्म-कर्म में मन लगेगा और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। मीन राशिफल के अनुसार, शनि महाराज जो कि आपके लिए एकादश और द्वादश भाव के स्वामी हैं, वह पूरे वर्ष आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे जिससे आपका कोई ना कोई खर्च लगा रहेगा। यह आपको विदेश यात्रा करने में मदद देंगे और आपके विदेश जाने के योग बनाएंगे। विरोधियों पर आप की पकड़ को मजबूत बनाएंगे और प्रतियोगिताओं में सफल बनाएंगे। मीन वार्षिक राशिफल के अनुसार राहु का गोचर आपके प्रथम भाव और केतु का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से ये पूरे वर्ष यहीं पर स्थित रहेंगे। इससे आपसी संबंधों में समस्या आ सकती है। आपको अपने मित्रों की कही हुई सही बातें भी बुरी लग सकती हैं, इनका ध्यान रखें लेकिन मीन राशिफल के अनुसार, आप कुछ बड़े निर्णय लेकर सबको आश्चर्यचकित कर देंगे.
मीन प्रेम राशिफल 2024(pisces love horoscope 2024)
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, वर्ष की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहने वाली है लेकिन मंगल महाराज की दृष्टि आपके पंचम भाव पर होने के कारण बीच-बीच में तनाव और रस्साकशी की स्थिति बनेगी, फिर भी शुक्र और बुध के वर्ष की शुरुआत में आपके नवम भाव में होने से आपको खुशियों की प्राप्ति होगी और आप अपने प्रियतम के साथ रोमांटिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। फरवरी से मार्च के बीच का समय कमज़ोर रहेगा क्योंकि इस दौरान मंगल और सूर्य आपको एकादश भाव में आकर पंचम भाव पर दृष्टि डालकर प्रभावित करेंगे जिससे आपके रिश्ते में तनातनी बढ़ेगी।
धैर्य के साथ इस समय में आचरण करना होगा, नहीं तो मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, आपके बीच कहासुनी हो सकती है और रिश्ते में टकराव की स्थिति बनेगी। वाद-विवाद को बढ़ने देना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है।मीन प्रेम राशिफल 2024 के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर के बीच मंगल के पंचम भाव में होने से व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं। आपके प्रियतम को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। उनको स्वास्थ्य संबंधित कष्ट परेशान कर सकते हैं इसलिए इस दौरान किसी भी तरह का बड़ा निर्णय लेने से बचें और अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करें। वर्ष के बीच में कुछ ऐसे समय भी आएँगे, जब आपका रिश्ता अच्छा रहेगा और आपको एक-दूसरे के निकट आने का मौका मिलेगा। मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, जुलाई और अगस्त के महीने सबसे अच्छे महीने रहेंगे। इस दौरान आप एक-दूसरे के साथ भरपूर समय बिताएंगे और अपने रिश्ते को परिपक्व बनाने में सफल रहेंगे।
मीन करियर राशिफल 2024(Pisces Career Horoscope 2024)
करियर के दृष्टिकोण से देखें तो, मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार,वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगी। मंगल और सूर्य जैसे प्रतापी ग्रह आपके दशम भाव में वर्ष की शुरुआत में रहेंगे। इससे आपको अपने करियर में अद्भुत सफलता मिलेगी। आप अपने काम को बहुत ही दृढ़ता के साथ करेंगे और अपने उद्देश्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी पूरी ईमानदारी से अपना काम करेंगे। वर्ष की शुरुआत में ही जनवरी से लेकर मार्च के बीच आपको कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है और आपको कार्यों में सफलता मिलने के योग बनेंगे। नौकरी में आप का बोलबाला रहेगा और आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आप से संतुष्ट नज़र आएंगे।
मीन राशिफल 2024 के अनुसार देव गुरु बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से आपके दूसरे भाव में रहकर आपके दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे और छठे भाव को भी देखेंगे। इससे नौकरी में आप की स्थिति अच्छी रहेगी। आपके लिए मार्च से अप्रैल के बीच का समय बहुत महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। ऐसा ही एक मौका अगस्त से सितंबर के बीच भी आएगा। मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक बात का ध्यान रखें कि अपनी नौकरी में किसी तरह की कहासुनी से बचने की कोशिश करें क्योंकि इस दौरान नौकरी पर संकट भी आ सकता है। यदि इस समय को निकाल लेंगे तो आने वाले समय में नौकरी के लिए बेहतर स्थितियों का निर्माण होगा।
मीन शिक्षा राशिफल 2024(Pisces Education Horoscope 2024)
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए अच्छी रहने वाली है। वर्ष की शुरुआत में ग्रहों की स्थिति के चलते आप शिक्षा को बड़े ही मन से करेंगे और अपनी चुनौतियों को दूर करने पर ध्यान देंगे। मंगल की दृष्टि वर्ष की शुरुआत में आपके पंचम भाव पर होने से बीच-बीच में आपको व्यवधानों का सामना भी करना पड़ेगा क्योंकि आपका मन एक दिशा में नहीं लगेगा, फिर भी आप अपनी पढ़ाई से विमुख नहीं होंगे और उस पर ध्यान केंद्रित करते हुए आप अपनी पढ़ाई को विधिवत जारी रखेंगे। मैनेजमेंट और कला क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष विशेष लाभ और सफलता प्राप्ति के योग बनने वाले हैं इसलिए आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें।
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, अक्टूबर में जब मंगल पंचम भाव में आएंगे तो वह समय कुछ कमज़ोर रहेगा क्योंकि यह अपनी नीच राशि कर्क में स्थित होंगे इसलिए इस दौरान आपको कितनी भी चुनौतियों का सामना क्यों ना करना पड़े, लेकिन अपनी पढ़ाई से विमुख न हों और मेहनत करते रहें।मीन राशिफल 2024 के अनुसार, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नववर्ष की शुरुआत में शनि देव की दृष्टि द्वादश भाव से छठे भाव पर होने के कारण और देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि दूसरे भाव से छठे भाव पर रहने के कारण प्रतियोगिता परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंकों के साथ सफल होने का मौका मिल सकता है। आपने पूर्व में जो भी पढ़ाई की है और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की है वह व्यर्थ नहीं जाएगी और आपका किसी अच्छी जगह पर चयन हो सकता है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत उत्तम रहेगी। वर्ष का मध्य कुछ कमज़ोर रहेगा लेकिन वर्ष के अंतिम दिनों में आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, यदि आप पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रथम और द्वितीय तिमाही अधिक अनुकूल कही जा सकती है।
मीन वित्त राशिफल 2024(pisces finance horoscope 2024)
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार वित्तीय तौर पर यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। जहां शनिदेव पूरे वर्ष आपके द्वादश भाव में बने रहकर आपके खर्चों में बढ़ोतरी करते रहेंगे और कोई ना कोई पक्का खर्चा पूरे वर्ष बना रहने वाला है इसलिए आपको अपने वित्तीय स्थितियों को सुधारने पर ध्यान देना होगा। वित्त का सही प्रबंधन सही समय पर और सही तरीके से करने से आपको इन समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। देव गुरु बृहस्पति दूसरे भाव में रहकर बहुत हद तक आपकी मदद करेंगे, लेकिन फिर भी आपको वर्ष के मध्य में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और आप बड़ी वित्तीय अस्थिरता का शिकार हो सकते हैं। मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, लेकिन अगस्त के बाद से एक बार पुनः आपके वित्त की अच्छी स्थिति होने के कारण आप उस पर ध्यान देंगे और कुछ नई योजनाओं को अमल में लाते हुए वित्तीय तौर पर सुदृढ़ होने में सफल हो सकते हैं।
मीन पारिवारिक राशिफल 2024(Pisces Family Horoscope 2024)
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार वर्ष की शुरुआत आपके लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। एक तरफ तो देव गुरु बृहस्पति आपके दूसरे भाव में रहकर पारिवारिक समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे और कुटुंब के लोगों से आपका सामंजस्य बेहतर बनेगा। आप अपनी प्रभावशाली और अच्छी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और उससे आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। लेकिन दूसरी तरफ, शनि देव की दृष्टि भी आपके दूसरे भाव पर रहेगी, जो आपसे कई बार ऐसी बातें बुलवा देगी, जो लोगों को बुरी लग जाए और इससे आपके रिश्ते प्रभावित होंगे। वर्ष की शुरुआत में मंगल और सूर्य भी चतुर्थ भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे और मंगल की दृष्टि वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि पर, जहां राहु पहले से विराजमान हैं और फरवरी-मार्च के दौरान आपके द्वितीय भाव पर रहेगी इसलिए आपके व्यवहार में उग्रता और चिड़चिड़ापन भी हो सकता है।
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, आपको अपने पारिवारिक जीवन को मधुर बनाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे, नहीं तो इस वर्ष अपनों से मनमुटाव हो सकता है। माता जी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं लेकिन वर्ष के मध्य से यानी कि जून के बाद से स्थिति ठीक होने लगेगी और उनकी स्वास्थ्य समस्या में भी कमी आएगी। भाई-बहनों से आपके संबंध सकारात्मक रहेंगे और वह यथासंभव आपकी मदद करते रहेंगे। आपको भी समय-समय पर उनके बारे में विचार करना होगा और वर्ष के अंतिम महीनों में अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद आपको अपने परिवार और उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखना होगा। इसी से आप अपने अच्छे पारिवारिक जीवन का लुत्फ उठा पाएंगे।
मीन संतान राशिफल 2024(Pisces Children Horoscope 2024)
आपकी संतान के दृष्टिकोण से देखें तो मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, आपकी संतान के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। वह अपने क्षेत्र में अच्छे उन्नति करेंगे। उनका साहस बढ़ा रहेगा और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ जो भी काम करेंगे, उसमें उन्हें सफलता मिलेगी। फरवरी से मार्च के बीच उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं और फिर वर्ष के अंतिम महीनों में अक्टूबर से दिसंबर के बीच स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह कुछ परेशान हो सकते हैं इसलिए इस दौरान उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। बीच के महीनों में यानी कि अप्रैल के बाद से स्थितियां सुधार की ओर होंगी। आपकी संतान को इस वर्ष बाहर जाने का मौका मिल सकता है और यदि वह नौकरी करते हैं, तो बहुत जल्दी विदेश जाकर भी नाम कमाएंगे। मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, वर्ष के अंतिम महीनों में उनकी सफलता से आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन उनके साथ किसी भी तरह के विवाद से बचें क्योंकि वे आपका विरोध कर सकते हैं।
मीन विवाह राशिफल 2024(pisces marriage horoscope 2024)
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार वर्ष की शुरुआत आपके वैवाहिक जीवन के लिए कुछ मुश्किल भरी हो सकती है। इस पूरे वर्ष राहु आपके पहले और केतु आपके सातवें भाव में विराजमान रहेंगे। विवाह भाव पर इन दोनों ग्रहों की दृष्टियां आपके वैवाहिक जीवन में असंतुलन बना सकती हैं। आप और आपके जीवनसाथी के मध्य गलतफहमियां बढ़ेंगी, लेकिन 1 मई से देव गुरु बृहस्पति आपके दूसरे भाव में आ जाएंगे और वहां से आपके सप्तम भाव को दृष्टि देंगे जिससे आपके वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याओं में कमी आने लगेगी। आप एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होंगे। अपने विवाह संबंध को निभाने के लिए दिल से प्रयास करते नज़र आएंगे और इसी से आपका संबंध मजबूत होगा। मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, द्वादश भाव में शनि के वर्ष भर उपस्थिति होने से आपके निजी संबंधों में कुछ रुकावट आ सकती है इसलिए एक-दूसरे को भरपूर समय दें और एक-दूसरे की समस्याओं को सुनकर उनकी मदद करें।
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, यदि आप अविवाहित जातक हैं तो इस वर्ष के उत्तरार्ध में आपके विवाह के प्रबल योग बन सकते हैं। देव गुरु बृहस्पति की कृपा दृष्टि से आपकी शादी हो सकती है और आपके घर में शहनाईयां गूंज सकती हैं। विवाहित जातकों के लिए मार्च से अप्रैल के अंत तक का समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान रिश्ते में कुछ रोमांस भी होगा और मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, इसके बाद ऐसा ही अवसर अगस्त से सितंबर के बीच आएगा। अपनी समस्याओं को अपने रिश्ते पर हावी होने से रोकेंगे तो सब ठीक हो जाएगा।
मीन व्यापार राशिफल 2024(pisces business horoscope 2024)
मीन राशिफल 2024(Meen Rashifal 2024) के अनुसार, व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रहने वाली है क्योंकि सप्तम भाव में केतु महाराज पूरे वर्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे जिससे आप अपने व्यावसायिक साझेदार से अच्छे संबंध नहीं रख पाएंगे और आपस में एक-दूसरे के प्रति शक पैदा हो सकता है या संदेह की दृष्टि से देखने के कारण कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे आपके व्यावसायिक संबंध प्रभावित होंगे और आपके व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 01 मई 2024 से जब देव गुरु बृहस्पति आप के तीसरे भाव में आकर सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे और वहां से वह आपके भाग्य स्थान और आपके एकादश भाव को भी देखेंगे, तो यह ग्रह स्थिति आपके लिए बड़ी ही अनुकूल साबित होगी और इससे आपके व्यापार को वृद्धि प्राप्त होगी। आप कुछ अनुभवी और वृद्ध व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे जिनके मार्गदर्शन में आप अपने व्यापार को गतिशीलता प्रदान करेंगे और इससे आपके व्यापार में उन्नति होगी।
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार, आपके व्यापार के लिए मार्च, अगस्त, नवंबर और दिसंबर के महीने सर्वाधिक उपयुक्त रहेंगे। इस दौरान आपको अपने व्यापार में विस्तार करने का मौका भी मिल सकता है। मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) कहता है कियदि आप सरकारी क्षेत्र से संबंधित कोई व्यवसाय करते हैं तो जनवरी से फरवरी, अप्रैल से जून और अगस्त से सितंबर के महीने सर्वाधिक लाभदायक साबित हो सकते हैं। इस दौरान आपको सरकारी क्षेत्र से सहयोग प्राप्त होगा जो आपके व्यापार की वृद्धि में सहायक होगा।
मीन स्वास्थ्य राशिफल 2024(pisces health horoscope 2024)
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रहने वाली है। आपकी राशि में पूरे वर्ष राहु की उपस्थिति और सप्तम भाव में केतु का विराजमान होना आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं रहेगा इसलिए आपको किसी भी तरह की शारीरिक समस्या से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के बचावों पर ध्यान देना होगा। शनि महाराज भी द्वादश भाव में बने रहेंगे जो आपको आंखों में समस्या, पैरों में दर्द, एड़ी में दर्द, चोट, मोच, जैसी समस्या दे सकते हैं। नेत्र पीड़ा और आंखों से पानी बहना जैसी समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं। अप्रैल से मई के बीच विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से आपको ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।
मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) के अनुसार,इस वर्ष आपको अपनी दिनचर्या को सही और संतुलित तरीके से आगे बढ़ाना होगा क्योंकि राहु की आपकी राशि में उपस्थिति आपको कुछ हद तक अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बनाएगी और इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि आप सुरक्षित रहना चाहते हैं और तंदुरुस्त बने रहना चाहते हैं तो अच्छी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अच्छा और सुपाच्य भोजन करें और ध्यान, योग और शारीरिक अभ्यास करते रहें। इसी से आपको स्वास्थ्य लाभ होगा।
2024 में मीन राशि के लिए भाग्यशाली अंक(lucky numbers for pisces)
मीन राशि के स्वामी ग्रह श्री बृहस्पति देव जी हैं और मीन राशि के जातकों का भाग्यशाली अंक 3 और 7 माना गया है। ज्योतिष के अनुसार मीन राशिफल 2024 (Meen Rashifal 2024) यह बताता है कि, वर्ष 2024 का कुल योग 8 होगा। यह साल मीन राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायी रहेगा। आर्थिक तौर पर यह वर्ष धन लाभ के साथ-साथ खर्च के योग भी बनाएगा। शारीरिक तौर पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा लेकिन प्रेम संबंधों में यह वर्ष अच्छा साबित हो सकता है। निजी जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी। व्यापार और करियर के क्षेत्र में आपको प्रयास करने से सफलता प्राप्त होगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…