राशिफल

रत्न टूट जाना या खो जाना, क्या शुभ क्या अशुभ? जानें रत्नों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

वैदिक ज्योतिष में रत्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक पत्थर का अपना अनूठा प्रभाव और लाभ होता है। पत्थर मानव जीवन और मानव शरीर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है।जब आपका रत्न टूट जाए तो आपको उस रत्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नुकसान के साथ ही रत्न का प्रभाव और शक्तियां भी खत्म हो जाती हैं।

जिस तरह मनुष्य की कुंडली में नव ग्रहों का महत्व है. उसी तरह ग्रहों से निकली रश्मियों को एकत्रित करने की क्षमता नवरत्नों में पाई जाती है. वैसे तो रत्न अनेक प्रकार के होते हैं परंतु मुख्यत: नौ रत्नों को ही प्राथमिकता दी जाती है. ये रत्न मनुष्य की कुंडली में मौजूद ग्रहों के दुष्प्रभावों को काफी हद तक कम करने के लिए पहने जाते हैं. हालांकि, रत्न धारण करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है.

रत्न के टूट या दरार आने पर क्या करना चाहिए ?

यदि किसी रत्न में चिह्नित बाहरी दरार विकसित हो जाए तो उसे “खंडित” या “भंग” या “अपवित्र” कहा जाता है जो ज्योतिषीय दृष्टिकोण से अशुभ है। ऐसे रत्नों को उचित प्रक्रिया का पालन करके तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। व्यक्ति को “क्षमा याचना” करने के बाद “विसर्जन” करना चाहिए और रत्न के अब तक प्राप्त सभी सकारात्मक परिणामों के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए।

टूटे हुए रत्न को हटाने और उसके निस्तारण में देरी न करें क्योंकि जो रत्न किसी समय आपकी समृद्धि का कारण बना है वही रत्न आपके पतन का कारण भी बन सकता है। इसके उपाय के तौर पर उपयुक्त ग्रह शांति करानी चाहिए. इसके अलावा नया बड़ा और अच्छी गुणवत्ता का रत्न धारण करना इसका समाधान माना जाता है.

रत्न के खो जाने पर क्या करना चाहिए?

आपके धारण किया हुआ रत्न यदि खो जाता है तो उसे शुभ माना जाता है. इसका संकेत है कि आपका वह ग्रह दोष दूर हो गया है. यदि आपको कोई रत्न मिलता है तो इसे अशुभ माना जाता है. इसको लेकर मान्यता है कि जिसका रत्न खोया है उसके कष्ट आप पर आ सकते हैं.

रत्न को कैसे धारण करना चाहिए?

हमारी उंगलियों में शरीर को संचालित करने वाले मस्तिष्क के विशेष केंद्र बिंदु होते हैं, इसलिए यदि कोई रत्न किसी विशेष उंगली में धारण किया जाता है तो उसका अधिक प्रभाव होता है. इसके लिए अंगूठी में धारण किए रत्न का पूर्ण प्रभाव प्राप्त होता है.

क्या दूसरों का पहना रत्न पहनना चाहिए?


वैदिक ज्योतिष के अनुसार कभी भी दूसरों का पहना रत्न खुद नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि उस व्यक्ति के ग्रहों के शुभ अशुभ प्रभाव उस रत्न में अवशोषित हो चुके होते हैं. आप अपने माता-पिता या पति-पत्नी का पहना हुआ रत्न धारण कर सकते हैं. इसे धारण से पहले पूरी तरह शुद्ध कर लें .

Priyadarshana Jain

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

2 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

6 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago