भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध हमेशा से ही ऐतिहासिक और राजनैतिक मुद्दों कि वजह से तनाव में रहे हैं।पहले पुलवामा हमला और इसके बाद अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते भी लगभग खत्म कर दिए है ।लेकिन इन सब के बावजूद सरहदों के पार दोनों तरफ के लोगों में कुछ रिश्ते बरकरार हैं, इसलिए भी दोनों तरफ के लोगों में संबंध बने हुए हैं और आपस में शादियां भी होती रहती है।
आईए जानते हैं, उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारतीय लड़कियों से शादी की।
हाल ही में पाक क्रिकेटर हसन अली की शादी हरियाणा के नूंह की रहने वाली सामिया आरजू से दुबई में हो गई है। एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली का निकाह दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में बड़े धूम धाम से दोनों परिवार की मौजूदगी में हुआ। निकाह के पहले कपल ने अपना प्री-वेडिंग शूट करवाया, जिसमें दोनों के बीच प्यार साफ नजर आ रहा है। दुबई में निकाह होने के बाद रिसेप्शन पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।
सामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (एरोनॉटिकल) की डिग्री ली है। पहले उसकी जेट एयरवेज में नौकरी लगी थी। फिलहाल वह तीन साल से एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कायर्रत है । सामिया के परिवार का संबंध पाकिस्तान से काफी पुराना है।
2. शोएब मलिक – सानिया मिर्जा (Shoaib Malik weds Sania Mirza)
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अप्रैल 2010 में निकाह किया था। सानिया और शोएब साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार मिले और फिर कुछ मुलाकातों के बाद करीब आए। दोनों के शादी के फैसले ने सभी को चौका दिया था। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में शानदार खिलाड़ी है और निकाह के बाद भी दोनों ने अपना-अपना खेल जारी रखा। शोएब मलिक, सानिया से शादी के पहले ही साल 2000 में आयशा सिद्दीकी से निकाह कर चुके थे लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया ।सानिया और शोएब का एक बीटा भी है जिसका नाम इझान है।
3. मोहसिन खान – रीना रॉय (Mohsin Khan weds Reena Roy)
1980 में पाकिस्तान के मशहूर टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी। रीना का असली नाम सायरा अली है। रीना ने अपना करियर छोड़ मोहसिन से शादी की और सबकुछ छोड़ कर पाकिस्तान चली गईं। हालांकि यह रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए।दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम जन्नत रखा गया।
4. जहीर अब्बास – रीता लुथरा (Zaheer Abbas weds Rita Luthra )
एशिया के ब्रैडमैन भी कहे जाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास की मुलाकात भारतीय महिला रीता लूथरा से इंग्लैंड में हुई। रीता वहां इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई कर रही थीं और पहले से शादीशुदा और तीन बेटियों के पिता जहीर इंग्लिश काउंटी ग्लॉस्टरशर के लिए खेल रहे थे। यहां से यह दोनों दोस्त बनें, फिर लंबी दोस्ती के बाद दोनों ने 1988 में शादी कर ली।
क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले जाहिर ने रीता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। बाद में रीता लुथरा का धर्मांतरण कर उनका नाम समीना अब्बास कर दिया गया। दोनों फिलहाल कराची में रहते हैं और समीना का अपना इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यापार चलाती हैं।
5. फैसल कुरैशी-नोनिता लाल (Faisal Qureshi weds Nonita Lal)
पाकिस्तान के गोल्फ खिलाड़ी फैसल कुरैशी ने भारत की गोल्फ खिलाड़ी नोनिता लाल से 1990 में में शादी कर ली। बता दे कि शादी के बाद दोनों श्रीलंका चले गए थे, लेकिन कुछ सालों बाद वापस दिल्ली में आकर बस गए, दोनों का एक बेटा भी है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…