AB de Villiers and Danielle de Villiers became third time parents
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेलने वाले बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के घर नन्हे बच्ची की किलकारी गूंजी है. एबी डिविलियर्स तीसरी बार पिता बनने की ख़ुशी मना रहे है. डिविलियर्स की पत्नी डेनियल ने एक बेटी को जन्म दिया है. डेविलियर्स की बेटी का जन्म पिछले सप्ताह 11 नवंबर 2020 को हुआ था, लेकिन इस खुशखबरी को उन्होंने थोड़े दिनों बाद अपने फैंस के साथ शेयर की.
एबी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को यह खुशखबरी बताई. एबी की पत्नी डैनियल डि विलियर्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की. जिसमे उन्होंने अपने बेटी के 11 नवंबर 2020 को होने की जानकारी भी दी.
एबी डिविलियर्स और डेनियल ने बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा: “हम अपनी दुनिया में एक खूबसूरत बेबी गर्ल का स्वागत करते हैं. बेटी का नाम येंते डिविलियर्स है और आप हमारे परिवार के लिए आशीर्वाद हैं. हम आपको पाकर आभारी हैं. एबी ने अपनी बेटी का नाम येंते डिविलियर्स रखा है.
बेटी से पहले एबी के दो बेटे है, अब्राहम डिविलियर्स जूनियर और जॉन रिचर्ड डिविलियर्स अब्राहम 2015 में जन्मा था और जॉन रिचर्ड का जन्म 2017 में हुआ था. तीन साल बाद दोनों भाइयों को अब अपनी बहन मिल गयी है. डिविलियर्स ने डेनियल को ताजमहल के सामने प्रपोज किया था. इन दोनों की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…