इंटरनेशनल लेवल पर कुश्ती में अपना लोहा मनवा चुकी बबीता फोगाट (Babita Phogat) अब सियासत के दंगल में में कदम रख रही हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट आज भाजपा में शामिल हो गए।
बबिता और उनके पिता महावीर फोगाट के इस फैसले से दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को झटका लगा है दरअसल इससे पहले बबिता दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के लिए प्रचार कर चुकी हैं। महाबीर फोगाट जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हैं। अब दोनों विधिवत तरीके से बीजेपी में शामिल हो गए हैं।इस दौरान बीजेपी के नेता हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, रामविलास शर्मा और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं इसी के मद्देनजर बीजेपी अपने कुनबे को और मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है और बताया जा रहा है कि महावीर या बबीता फोगाट को बीजेपी विधानसभा का टिकट भी दे सकती है।
महावीर फोगाट ने बीजेपी जॉइन करने की वजहों पर चर्चा करते हुए बताया, ‘देखिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़िया काम कर रहे हैं। उन्होंने और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को समाप्त करने का ऐतिहासिक फैसला किया है। उनके इस फैसले से देश एकजुट होगा। मैं तो इससे पहले भी उनके फैसलों की सराहना करते रहा हूं। पीएम मोदी मुझे प्रेरित करते हैं और उनके दिशानिर्देश में पार्टी बहुत ही अच्छा काम कर रही है।’
उन्होंने आगे कहा, सच कहूं तो मैं रेसलिंग के लिए नैशनल लेवल पर काम करना चाहता हूं। अभी तक मैं लोकल लेवल पर बंधकर रह जा रहा था। मुझे उम्मीद है कि अब मैं अपने लक्ष्य को पूरा कर पाऊंगा और अधिक से अधिक लड़कियों को रेसलिंग से जोड़ने में सफल रहूंगा।’
अभी हाल ही में बबीता ने अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के फैसले के समर्थन किया था। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार द्वारा भारत से व्यापारिक रिश्ते खत्म करने के एलान के बाद बबीता फोगाट ने ट्वीट किया था, ‘एक और बड़ी खबर- पंक्चर वाले ने MRF के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए।
द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजे जा चुके महावीर फोगाट दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए साल 2000 में संघर्ष शुरू किया था। बबीता और उनकी बहन गीता के जीवन संघर्ष पर दंगल फिल्म भी बन चुकी है। बबिता ने 2010 के कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीता था। इसी जीत के बाद सरकार ने 2013 में बबीता को हरियाणा पुलिस में एसआइ बनाया था।
पर्सनल लाइफ की बात करे तो बबिता फोगाट इस समय अपने मंगेतर विवेक सुहाग के साथ स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो नच बलिये में बतौर कंटेस्टेंट परफॉर्म कर रहे हे और काफी मजबूत जोड़ी के रूप में उभर कर आ रहे है हर हफ्ते ये जोड़ी शो के जज रवीना टंडन और अहमद खान को स्टेंडिंग ओवेशन देने के लिए मजबूर कर देते हैं
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…