भारत की स्टार फीमेल पहलवान फोगाट सिस्टर को कौन नहीं जानता. देश के हर कोने में इन बहनों की चर्चा है. इन फोगाट सिस्टर्स पर आमिर खान ने दंगल मूवी बनाई थी जो काफी ज्यादा चली थी साथ ही इसके बाद से इन सभी बहनों को नयी पहचान भी मिली. वही बबीता फोगाट के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियाँ गूंजने वाली है. जी हाँ बबीता माँ बनने वाली हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टा ग्राम पर अपने फैन्स के साथ शेयर करी है. फैंस भी बबीता की ख़ुशी में उनके साथ है और बबीता को इस खुशखबरी की बधाइयाँ भी दे रहे है.
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में बबीता ने 55 किलोग्राम भार केटेगरी में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. बबीता विवेक सुहाग के साथ पिछले साल दिसंबर मे शादी के बंधन में बंधी थी. बबीता ने विवेक के साथ एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को अपनी माँ बनने की न्यूज बताई इस पिक मे बबीता का बेबी बंप साफ़ देखा जा सकता है. इस न्यूज के साथ बबीता ने पति विवेक के लिए पोस्ट में एक खास मैसेज भी लिखा है.
बबीता ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा: हर एक पल जो मैं तुम्हारी पत्नी के तौर पर गुजारती हूं, मुझे इस बात का एहसास होता है कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं. तुम मेरी खुशी की जगह हो. तुमने मुझे पूरा किया. साथ ही बबीता ने लिखा कि मैं अपने जीवन में इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित है और अपने बेबी के आने का इंतजार कर रही है.
बबीता के पति विवेक सुहाग भी एक पहलवान है. ये दोनों एक दूसरे को छह साल पहले मिले थे. इस कपल की मुलाकात दिल्ली के ताज होटल में एक कार्यक्रम के समय हुई थी. इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदली गयी और फिर दोनों ने शादी रचा ली. इन दोनों की शादी मे एक चीज बेहद अलग थी दोनों ने सात फेरे की बजाय आठ फेरे लिए थे. जिससे इनकी शादी काफी चर्चा मे भी रहीं. दोनों ने आठ फेरे लेकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया था. बबीता ने पहलवानी के बाद राजनीती में अपने कदम रखे है बबीता ने बीजेपी के दमन को थामा है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…