T20 मैचों में शतक लगा पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद ही मुश्किल होता है, लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे है जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टी 20 में सबसे तेज शतक बनाया है. तो आइये जानते है किन किन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में सबसे तेज शतक लगाया है.
हिटमैन के नाम से मशहूर, भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2017 में इंदौर के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ हो रहे T20 मैच में सबसे तेज शतक लगाया था. रोहित ने मैच में सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था. अपनी शानदार पारी में रोहित ने 43 गेंदों में ही 12 चौके और 10 छक्के लगाकर 118 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. इस मैच में मिलर ने अपनी शानदार पारी में सिर्फ 36 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के लगाकर 101 रन बनाए थे.
अफगानिस्तान के शानदार बल्लेबाज हजरतुल्लाह ज़ज़ई ने साल 2019 को देहरादून में हुए आयरलैंड के खिलाफ मैच में सिर्फ 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. हज़रतुल्लाह ने इस मैच में 61 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्के लगाकर कुल 162 रन बनाए थे.
इंग्लैंड टीम के बेहतरीन बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने साल 2021 को नॉटिंघम के मैदान में पाकिस्तान के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना शतक हासिल कर लिया था. लिविंगस्टोन ने इस मैच में 43 गेंदों में 9 छक्के और 6 चौके लगाकर 103 रन बनाए थे.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने साल 2012 को हैमिल्टन के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सिर्फ 45 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. रिचर्ड ने सिर्फ 51 गेंदों में 5 चौके और 13 छक्के लगाकर कुल 117 रन बनाए थे.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाजों फाफ डू प्लेसी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सिर्फ 46 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था. प्लेसी ने सिर्फ 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के लगाकर 119 रन बनाए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2016 को लॉडरहिल के मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए T20 मुकाबले में सिर्फ 46 गेंदों में ही अपना शतक हासिल कर लिया था. इस मैच में राहुल ने सिर्फ 51 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 110 रनों की शानदार पारी खेली थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…