Sports News

रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने कहां तक पढ़ाई की है?

एक कहावत है पढ़ोगे लिखोगे तो होगे कामयाब और खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब.लेकीन ये कहावत आज झूठी साबित हो जायेगी. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलने वाले टीम इंडिया के उन क्रिकेटरों के बारे में,जिन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की. लेकिन आज अपनी मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल किया है. जिससे पूरी दुनिया उनकी दीवानी है. तो चलिए जानते हैं किताबों को छोड़कर क्रिकेट की दुनियां में इतिहास रचने वाले क्रिकेटरों ने कहां तक पढ़ाई की है.

रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

रोहित ने केवल 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित ने केवल 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की.क्योंकि कम उम्र में ही उनका चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए हो गया था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के अवर लेडी ऑफ वेलानकन्नी हाई स्कूल से पूरी की.इसके बाद उन्होंने मुंबई के रिज़वी कॉलेज में पढ़ाई की.

और जानें https://gajabkhabre.com/people/which-cricketers-did-arranged-marriage/

केएल राहुल(KL Rahul)

केएल राहुल के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री है


केएल राहुल के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री है.उन्होंने मैंगलोर के सुरथकल में एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

विराट कोहली(Virat Kohli)

विराट ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की


विराट कोहली ने दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से 9 वीं तक पढ़ाई की.इसके बाद उन्होंने 12वीं कक्षा तक पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की.रोहित की तरह कोहली भी 12वीं से आगे नहीं पढ़ पाए.उन्हें 2008 में U19 विश्व कप में भारत की कप्तानी के लिए चुना गया था.और उसी वर्ष उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया.

हार्दिक पंड्या(Hardik pandaya)

हार्दिक ने क्रिकेट के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी


टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था, जहां उनके दिवंगत पिता एक छोटा कार फाइनेंस व्यवसाय चलाते थे.हार्दिक ने अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पढ़ाई छोड़ने से पहले 9वीं कक्षा तक एमके हाई स्कूल में पढ़ाई की.

रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin)

अश्विन ने बी टेक की डिग्री ली


टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पद्म शेषाद्रि बाला भवन और बाद में सेंट बेडे के एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की.इसके बाद उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी.टेक की डिग्री ली.

सूर्यकुमार यादव(Suryakumar yadav)

सूर्यकुमार यादव ने बी काम किया है


भारतीय टीम में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव की शिक्षा दीक्षा मुंबई से हुई है. सूर्य कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के एटोमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पूरी की. सूर्यकुमार ने इसके आगे की पढ़ाई मुंबई के ही पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्टस एंड कल्चर से पूरी की. उन्‍होंने यहां से बी. कॉम किया.

भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार ने 12 वीं तक पढ़ाई की


भारत के लिए शुरूआती ओवरों में अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार उत्‍तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. भुनेश्‍वर कुमार ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है.

श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर ने ग्रेजुएशन किया है


श्रेयस अय्यर ने नवंबर 2014 में एक क्रिकेटर के रूप में अपना करियर शुरू किया. वह अब घरेलू मोर्चे पर भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं.श्रेयस ने आरए पोद्दार कॉलेज से स्नातक किया.

शुभमन गिल(Shubman Gill)

शुभमन गिल ने स्कूलिंग की है


शुभमन गिल पंजाब के रहने वाले हैं और काफी कम उम्र से क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के जड़ रहे हैं. शुभमन गिल ने मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली, पंजाब से अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है. शुभमन ने 3 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. और 8 साल की उम्र से क्रिकेट की प्रोफेशनल कोचिंग लेने लगे थे.

शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur)

शादुर्ल ठाकुर ने स्नातक तक पढ़ाई की


शार्दुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल, पालघर से पूरी की, जिसके बाद उन्होंने 11वीं के लिए स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj)

सिराज ने ग्रेजुशन किया है

मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज है एवं वनडे फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज भी है.सिराज ने जूनियर कॉलेज नामपल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago