आज के समय में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास करोड़ों रुपये होते हैं. ये लोग आए दिन मोटी रकम कमाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब यही खिलाड़ी काफी साधारण या गरीब परिवार से नाता रखते थे. ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जीवन क्रिकेट के मैदान में प्रवेश करने के बाद पूरी तरह से बदल गया है. तो आइये आज जानते है ऐसे कौन से क्रिकेटर है जो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन अब करोड़ों के मालिक हैं.
भारत के कप्तान एमएस धोनी की ज़िंदगी क्रिकेट ने पूरी तरह से बदल दी है। जब वह छोटे थे, तो उनके पिता पिच क्यूरेटर के रूप में काम कर रहे थे। वह चाहते थे कि धोनी एक अच्छी सरकारी नौकरी करें इसलिए उन्होंने धोनी से रेलवे टिकट कलेक्टर के रूप में काम करने के लिए भी कहा था। हालांकि, धोनी का एकमात्र लक्ष्य था क्रिकेट खेलना, इसलिए उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए अधिक महत्व दिया और आज वह दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं और एक साधारण परिवार से आइये धोनी को भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।
एक साधारण लड़के से क्रिकेटर बनने तक के हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का सफर काफी रोमांचक रहा. ये दोनों मौजूदा समय में क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है. इन दोनों भाइयों को दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है. करोड़ों रुपये कमाने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का परिवार एक समय पर काफी गरीबी के दिन देख चुका है. पांड्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह छोटे थे तब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, इसलिए उन्हें और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को सिर्फ मैगी ही खानी पड़ी थी यहां तक कि हार्दिक के पास इतना पैसा नहीं था कि वह अपनी क्रिकेट किट खरीद सके।
दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज के समय में लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जडेजा के पिता एक गार्ड की नौकरी किया करते थे और उनकी मां एक नर्स थीं. जडेजा बेहद साधारण परिवार से ताल्लुख रखते थे लेकिन क्रिकेट ने उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बढ़ल दी मेहनत कर जडेजा आज करोड़ो के मालिक है.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आज क्रिकेट जगत में पॉपुलर नाम है. आज के समय में जसप्रीत के पास सभी सुख सुविधाएं है लेकिन शायद ही कोई इस बात को जानते है कि एक समय ऐसा भी था जब जसप्रीत के पास अपने जूते और टी-शर्ट खरीदने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे.
इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में शामिल है. मोहम्मद सिराज भी गरीब परिवार से आए है उनके पिता रिक्शा चलाते थे और मोहम्मद को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने सब कुछ दांव पर लगा दिया था. इतना ही नहीं मोहम्मद की मेहनत रंग भी लाई और आज वो दुनिया के सफल क्रिकेटर की लिस्ट में शुमार है.
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी शुरुआती जीवन काफी संघर्षों से भरा था। उनके पिता एक कोयला खदान में काम कर रहे थे और उनके पिता चाहते थे कि यादव सरकारी नौकरी करें। इसलिए यादव ने पुलिस कांस्टेबल बनाने की तैयारी की थी लेकिन, यादव चाहते थे की वो क्रिकेट के मैदान में उतरे और उन्होंने अपने सपने को चुना साथ ही अपना सपना पूरा भी किया. उमेश आज एक सफल क्रिकेटर बन चुके है और काफी शानदार जीवन जी रहे है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…