Sports News

धोनी से लेकर हार्दिक पंड्या तक इन साधारण परिवार से आये क्रिकेटर की, क्रिकेट ने बदली ज़िंदगी

आज के समय में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास करोड़ों रुपये होते हैं. ये लोग आए दिन मोटी रकम कमाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब यही खिलाड़ी काफी साधारण या गरीब परिवार से नाता रखते थे. ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जीवन क्रिकेट के मैदान में प्रवेश करने के बाद पूरी तरह से बदल गया है. तो आइये आज जानते है ऐसे कौन से क्रिकेटर है जो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन अब करोड़ों के मालिक हैं.  

एमएस धोनी (MS Dhoni)

MS Dhoni was belongs to poor family but now became rich

भारत के कप्तान एमएस धोनी की ज़िंदगी क्रिकेट ने पूरी तरह से बदल दी है। जब वह छोटे थे, तो उनके पिता पिच क्यूरेटर के रूप में काम कर रहे थे। वह चाहते थे कि धोनी एक अच्छी सरकारी नौकरी करें इसलिए उन्होंने धोनी से रेलवे टिकट कलेक्टर के रूप में काम करने के लिए भी कहा था। हालांकि, धोनी का एकमात्र लक्ष्य था क्रिकेट खेलना, इसलिए उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए अधिक महत्व दिया और आज वह दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं और एक साधारण परिवार से आइये धोनी को भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या (Hardik Pandya and Krunal Pandya)

Hardik Pandya and Krunal Pandya was belongs to poor family but now became rich

एक साधारण लड़के से क्रिकेटर बनने तक के हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का सफर काफी रोमांचक रहा. ये दोनों मौजूदा समय में क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है. इन दोनों भाइयों को दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है. करोड़ों रुपये कमाने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का परिवार एक समय पर काफी गरीबी के दिन देख चुका है. पांड्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह छोटे थे तब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, इसलिए उन्हें और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को सिर्फ मैगी ही खानी पड़ी थी यहां तक कि हार्दिक के पास इतना पैसा नहीं था कि वह अपनी क्रिकेट किट खरीद सके।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Ravindra Jadeja was belongs to poor family but now became rich

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज के समय में लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जडेजा के पिता एक गार्ड की नौकरी किया करते थे और उनकी मां एक नर्स थीं. जडेजा बेहद साधारण परिवार से ताल्लुख रखते थे लेकिन क्रिकेट ने उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बढ़ल दी मेहनत कर जडेजा आज करोड़ो के मालिक है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

Jasprit Bumrah was belongs to poor family but now became rich

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आज क्रिकेट जगत में पॉपुलर नाम है. आज के समय में जसप्रीत के पास सभी सुख सुविधाएं है लेकिन शायद ही कोई इस बात को जानते है कि एक समय ऐसा भी था जब जसप्रीत के पास अपने जूते और टी-शर्ट खरीदने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

Mohammed Siraj was belongs to poor family but now became rich

इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में शामिल है. मोहम्मद सिराज भी गरीब परिवार से आए है उनके पिता रिक्शा चलाते थे और मोहम्मद को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने सब कुछ दांव पर लगा दिया था. इतना ही नहीं मोहम्मद की मेहनत रंग भी लाई और आज वो दुनिया के सफल क्रिकेटर की लिस्ट में शुमार है.

उमेश यादव (Umesh Yadav)

Umesh Yadav was belongs to poor family but now became rich

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी शुरुआती जीवन काफी संघर्षों से भरा था। उनके पिता एक कोयला खदान में काम कर रहे थे और उनके पिता चाहते थे कि यादव सरकारी नौकरी करें। इसलिए यादव ने पुलिस कांस्टेबल बनाने की तैयारी की थी लेकिन, यादव चाहते थे की वो क्रिकेट के मैदान में उतरे और उन्होंने अपने सपने को चुना साथ ही अपना सपना पूरा भी किया. उमेश आज एक सफल क्रिकेटर बन चुके है और काफी शानदार जीवन जी रहे है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago