क्रिकेट में टी20 की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. पहले क्रिकेट में 60-60 ओवर के मैच देखने को मिलते थे. लेकिन समय के साथ-साथ कम ओवर के मैच देखना क्रिकेट दर्शक ज्यादा पसंद करने लगे है. इसी को देखते हुए ICC ने 2005 में T20 फॉर्मेट का आयोजन किया था. साल 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20-20 ओवर का पहला विश्व कप आयोजित किया था और उसके बाद से अभी तक 5 बार इस का आयोजन किया जा चुका है. अक्टूबर में टी20 2022 शुरू हो चुका है. तो आइए आज जानते है टी20 में कौन कौन सी टीमें ऐसी है जिन्होंने सबसे अधिक रन बनाए हैं।
टीम स्कॉटलैंड भी टी20 में बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी है। स्कॉटलैंड ने 16 सितंबर साल 2019 को नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 विकेट खोकर 252 रन बनाए थे।
श्रीलंका की टीम भी अपने नाम टी20 में बड़ा स्कोर कर चुकी है। श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 14 सितंबर 2017 को 6 विकेट खोकर 260 रन का स्कोर बनाया था।
भारतीय क्रिकेट टीम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। टीम इंडिया ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी टी20 में बड़ा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 सितंबर साल 2016 को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे।
चेक गणराज्य टीम ने भी टी20 क्रिकेट में 278 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. चेक टीम ने ये स्कोर 30 अगस्त 2019 को तुर्की के खिलाफ हुए मैच में बनाया था।
अफगानिस्तान ने टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। अफगानिस्तान का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 3 विकेट खोकर 278 रन है। ये स्कोर 23 फरवरी साल 2019 को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बना था वही यह स्कोर टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…