दुनिया की सबसे लोकप्रिय, बड़ी और महंगी कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग इन दिनों अपने रोमांचक दौर में हैं. दुनिया की सबसे मनोरंजक टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था, साल 2008 से लेकर अब तक 13 बार आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. कुल 13 टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है, लेकिन मौजूदा वक्त में सिर्फ़ 8 टीम ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. आइये आज जानते है साल 2008 से लेकर अब तक कौन कौन सी टीमों ने किस साल IPL का खिताब हासिल किया है.
राजस्थान रॉयल्स 2008 (Rajasthan Royals)
साल 2008 में शुरू हुए ipl का ख़िताब सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था. राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा कर ये ख़िताब अपने नाम किया था. वही मैच की आखिरी गेंद तक रोमांच था। अंतिम गेंद पर एक रन लेकर आरआर ने ट्रॉफी जीत ली। लेकिन इसके बाद ये टीम फाइनल में भी दोबारा नहीं पहुंच सकी. वही शेन वॉर्न इस मैच के मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
डेक्कन चार्जर्स 2009(Deccan Chargers)
एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व में डेक्कन चार्जर्स ने दूसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब अपने नाम किया. 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और खिताब हासिल किया। एडम गिलक्रिस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
चेन्नई सुपर किंग्स 2010(Chennai Super Kings)
साल 2010 में हुए मैच का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स को मिला. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया और टूर्नामेंट जीता वही सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाज़ा गया था.
चेन्नई सुपर किंग्स 2011(Chennai Super Kings)
चेन्नई सुपर किंग्स इतिहास में बैक टू बैक फाइनल जीतने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गई थी. 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब हासिल किया। इस मैच में क्रिस गेल मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स 2012(Kolkata Knight Riders)
साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में बाजी मरी थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया कर यह टूर्नामेंट जीता था. इस मैच के मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुनील नरेन रहे.
मुंबई इंडियंस 2013(Mumbai Indians)
साल 2013 के आईपीएल में हिटमैन, रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पहली बार जीत दिलाई थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था और इस साल मैन ऑफ द टूर्नामेंट शेन वॉटसन बने थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स 2014(Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाइट राइडर्स एक से अधिक बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन गई थी. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था वही मग्लेन मैक्सवेल मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
मुंबई इंडियंस 2015(Mumbai Indians)
आईपीएल में CSK और KKR के बाद एक से ज्यादा बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस तीसरी टीम बन गई थी. साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और आंद्रे रसेल ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया था.
सनराइजर्स हैदराबाद 2016(Sunrisers Hyderabad)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 8 रन से फाइनल जीतने में सफल रही थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने साथ 2016 में हुए आईपीएल मैच में टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था और इस मैच में विराट कोहली मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
मुंबई इंडियंस 2017(Mumbai Indians)
साल 2017 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस 2 बार से अधिक टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी थी. 2017 में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को हराया कर ये ख़िताब जीता और इस साल बेन स्टोक्स मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने।
चेन्नई सुपर किंग्स 2018(Chennai Super Kings)
साल 2018 में मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दो से अधिक ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन गई थी. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था और इस मैच में सुनील नारेन को दूसरी बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट ख़िताब मिला था.
मुंबई इंडियंस 2019(Mumbai Indians)
आईपीएल 2019 के फाइनल में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का टकराव देखने को मिला था. वही एक बार फिर साल 2019 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया कर आईपीएल टूर्नामेंट का ख़िताब जीता और इस मैच में आंद्रे रसेल मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने.
मुंबई इंडियंस 2020(Mumbai Indians)
साल 2020 में भी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल टूर्नामेंट का ख़िताब जीता और यह कुल 5 वां मौका था जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। 2020 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स हराकर खिताब जीता और जोफ्रा आर्चर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने।