Sports News

कैसे हुई थी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्यार की शुरुवात क्या है इनकी खुबसुरत प्रेम कहानी का राज

 विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वालों में से एक है. ऐसे में सभी लोग उनकी लव स्टोरी और बैकग्राउंड स्टोरीज जानने के लिए उतावले रहते हैं. अब एक ऐसा ही वाकया विराट कोहली ने शेयर किया  ये तब का है जब वे पहली बार अनुष्का से मिले थे. विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपनी शुरुआती बातचीत की एक दिलचस्प कहानी शेयर की है. विराट ने अपने एक टेक्स्ट मैसेज को लेकर अपनी फीलिंग शेयर की जो उन्होंने तब भेजा था जब वो दोनों डेट नहीं रहे थे. 

इंडस्ट्री के पावरफुल कपल है विराट और अनुष्का

पहली बार कब मिले थे विरुष्का(When did Virushka meet for the first time)

कैसे मिले थे विरुष्का

विराट कोहली ने पहले भी कई बार 2013 में एक एड शूट के दौरान अनुष्का से पहली बार मिलने की कहानी शेयर की है. एबी डिविलियर्स के पूछे जाने पर उन्होंने फिर से इसे शेयर किया. कोहली ने कहा कि एड शूट के सेट पर पहली बार अनुष्का से मिलने से पहले वह काफी नर्वस थे और पहली बातचीत के ठीक बाद कैसे वे एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सहज हो गए. भारत के पूर्व कप्तान ने एक दिलचस्प टेक्स्ट मैसेज के बारे में बताया जो उन्होंने अनुष्का को भेजा था.

क्यों डाटा था विराट ने अनुष्का को(Why did Virat scold Anushka)

एक दूसरे के हमेशा साथ रहते हैं विराट और अनुष्का

विराट कहते हैं, “मुझे याद है कि मैं सेट पर 2013 में एड शूट शुरू होने से पहले बहुत नर्वस था. मैं सोच रहा था कि अनुष्का को हेलो कैसे कहूं? मैं उससे 5 मिनट पहले वहां गया था. मुझे नहीं पता था कि वह कितनी लंबी हैं. अपनी इस नर्वसनेस की वजह से पहली बात जो मैंने उनसे की वो हील्स को लेकर थी. अनुष्का ने डेन्ट हाइट की हील पहनी थी. किसी ने उन्हें बताया होगा कि ऊंची वाली हील न पहनो. जब मैंने उनकी हील्स देखि तो सबसे पहले मैंने उनसे कहा कि क्या तुम्हें पहनने के लिए कुछ और ऊंची हील नहीं मिली?”

क्या रहा अनुष्का का रिएक्शन(What was Anushka’s reaction)

विराट ने क्या कहा था अनुष्का

अनुष्का के रिएक्शन को लेकर विराट कहते हैं, “अनुष्का ने उस वक्त मुझसे कहा कि एक्सक्यूज मी? यह बहुत बुरा था. मैं बहुत घबराया हुआ था. लेकिन फिर शूटिंग शुरू हुई और मुझे लगा कि वह काफी नॉर्मल हैं. हम दोनों एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं”

विराट आगे कहते हैं कि ऐसा नहीं था कि हमने तुरंत डेटिंग शुरू कर दी थी. हमने लंबे समय तक बात की. मुझे लगने लगा था कि मैं उसे पहले से ही डेट कर रहा था. हम कुछ महीनों के लिए बाहर रहे थे और मुझे याद है, एक दिन मैंने उसे यह मैसेज भेजा था. इस मैसेज में मैंने लिखा था, “जब मैं सिंगल हुआ करत था, तो मैं यह करता था या वो करता था…” ये सुनकर अनुष्का ने कहा कि ‘तुम्हारा क्या मतलब है कि तुम हुआ करते थे?’. मैंने अपने दिमाग में पहले ही तय कर लिया था कि हम डेटिंग कर रहे हैं. यह काफी अजीब था.

अब दोनों की एक बेटी है(virushaka Daughter)

वमिका है विराट और अनुष्का की बेटी

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा को सालों तक डेट करने के बाद विराट कोहली दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे. कोहली और अनुष्का जनवरी 2021 में माता-पिता बने और उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा. 

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago