भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी फैंस के बीच हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. वही एक बार फिर धोनी अपने कूल लुक को लेकर फैन्स के बीच चर्चा में आ गए है. सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का नया हेयरस्टाइल काफी वायरल हो रहा है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे है. धोनी अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी नए-नए हेयरस्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते थे. तो आइये आज जानते है महेंद्र सिंह धोनी के कुछ हेयर स्टाइल्स के बारे में.
धोनी ने जब 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तब उन दिनों माही के बाल लम्बे और भूरे हुआ करते थे. फैन्स धोनी को इन लम्बे बालों में काफी पसंद किया करते थे और धोनी ने कई सालों तक अपना लम्बे बालों वाला हेयर स्टाइल रखा था.
साल 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इस जित के बाद धोनी को गंजे लुक में देखा गया था. गंजे होने के बाद भी माही बेहद हैंडसम लग रहे थे और उनकी उस समय की कई तस्वीरें वायरल हुई थी. फैन्स को माही का ये लुक भी काफी पसंद आया था.
गंजे होने के बाद से जब माही के बाल बढ़ते तो उन्होंने सिंपल लुक ही रखना बेहतर समझा. धोनी का ये सिंपल लुक भी फैन्स ने खूब पसंद किया था. सिंपल लुक के दौरान धोनी को काले बालों में देखा गया था. यह सिंपल लुक भी धोनी ने काफी समय तक रखा था.
वही धोनी ने अपने जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ले दौरान एक बार फिर से अपना नया लुक फैन्स को दिखाया. धोनी का ये नया लुक फिल्म के प्रमोशन के दौरान देखने को मिला था. इस लुक में भी काफी डैशिंग नज़र आये थे. इस हेयर स्टाइल में उनके बीच के बाल बड़े और साइड के छोटे नज़र आये थे.
आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से नए कूल लुक में नज़र आये थे. इस दौरान माही को मोहॉक हेयर स्टाइल में भी देखा गया था इस हेयर स्टाइल में साइड से पूरी तरह बाल काटे जाते हैं और बीच में पीछे तक लंबे बाल छोड़े जाते हैं. माही का ये कूल हेयर स्टाइल फैन्स के बीच काफी चर्चा में रहा था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…