Sports News

पांचवी बार मुंबई इंडियंस ने जीता आईपीएल का ख़िताब, जानिए कौनसी टीम कितनी बार आईपीएल की ट्रॉफी हासिल कर चुकी है

आईपीएल 13 का फाइनल मैच हो चुका है और एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर ली है. दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेटों से हरा कर पांचवी बार इस ट्रॉफी को हासिल किया. तो आइए जानते है कौन कौन सी टीम ने कितनी बाए इस आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

2008 से अब तक आईपीएल के 13 सीजन हो चुके है जिसमे से पांच बार मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी हासिल करी है. वही चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल की जीत का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया था.

Mumbai Indians won the IPL title for the fifth time

2008 मे आईपीएल की शुरुआत मे फाइनल में चेन्नै सुपरकिंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का खिताब जीता था. वही साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करी थी. 2010 आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस को मात दे कर चेन्नै सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल का ख़िताब जीता था.

वही साल 2011 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा कर चेन्नै सुपर किंग्स ने दूसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम किया. 2012 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नै सुपर किंग्स को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. साल 2013 के मैच में मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पाई थी. मुंबई इंडियंस ने फाइनल में चेन्नै सुपर किंग्स को हराया था और खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद 2014 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हरा कर कोलकाता नाइट राडर्स दूसरी बार चैंपियन बनी थी. 2015 में चेन्नै सुपरकिंग्स को हरा कर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की ट्रॉफी दूसरी बार जीती थी.

साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को फाइनल्स में हरा कर सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी थी. इस के बाद 2017 में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को हराया था और तीसरी बार चैम्पियन बन कर आईपीएल की ट्रॉफी जीती. 2018 के मैच में चेन्नै सुपर किंग्स की टीम तीसरी बार फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर जीती थी. इसके बाद साल 2019 आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस चौथी बार चैंपियन बनी थी और साल 2020 के भी मुंबई इंडियंस ने इस खिताब को पांचवी बार हासिल किया. इसके साथ ही आईपीएल मैच में सबसे अधिक बार जीत हासिल करने वाली टीम मुंबई इंडियंस है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago