Sports News

वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक(Double Century) बनाने वालो की सूची

क्रिकेट के खेल में वैसे तो कई रिकार्ड्स बनते और टूटते रहते है लेकिन ODI मेचो में दोहरा शतक लगाने का ख़िताब कुछ ही लोगो को हासिल है |आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ महान खिलाड़ियों केदोहरे शतक ODI मैचों के रिकार्ड्स के बारे में –

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit sharma after scoring century.

रोहित शर्मा वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत 264 रन बनाने वाले खिलाडी हैं। रोहित शर्मा ने तीन बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है | उन्होंने वर्ष 13 नवंबर 2014 ईडन गार्डन्स,कोलकाता में श्रीलंका के विरुद्ध173 गेंदों पर 264 रन, 2 नवंबर 2013 एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलौर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 158 गेंदों पर 209 रन और 13 दिसंबर 2017 पिसीए-आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में श्रीलंका के विरुद्ध 153 गेंदों पर 208 रन नाबाद बनाये |

सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar)

Sachin Tendulkar after scoring century.

सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे प्रथम खिलाड़ी और अब तक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक मरने वाले प्रथम खिलाडी भी है | उन्होंने 24 फरवरी 2010 कप्तान रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 147 गेंदों पर 200 रन नाबाद बनाये थे |

वीरेंद्र सेहवाग (Virendra Sehwag)

Virendra Sehwag after scoring century.

वीरेंद्र सेहवाग भारत के पहले खिलाडी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट दो बार तिहरे शतक बनाये है जिनमे 309 रन पाकिस्तान के विरुद्ध और 319 रन अफ्रीका के विरुद्ध बनाये है | उन्होंने 8 दिसंबर 2011 होल्कर स्टेडियम, इंदौर में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 149 गेंदों पर 219 रन नाबाद बनाये थे |

मार्टिन गप्टिल(Martin Guptill)

Martin Guptill after scoring century

मार्टिन गप्टिल न्यू ज़ीलैण्ड के पहले खिलाडी है जिन्होंने 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम,वेलिंगटन में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 163 गेंदों पर 237 रन नाबाद बनाये थे |

अमेलिया केर (Amelia Kerr)

Amelia Kerr

अमेलिया केर ने महिला अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत रन और दोहरा शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की पुरुष या महिला वर्ग की खिलाड़ी बनी | उन्होंने 13 जून 2018 को आयरलैंड के विरुद्ध 163 गेंदों पर 232 रन नाबाद बनाये थे |

क्रिस गेल(Chris Gayle)

Chris Gayle after scoring century.

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के आल राउंडर और आक्रामक खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम बहुत से रिकार्ड्स है | उन्होंने सबसे तेज़ दोहरा शतक 24 फरवरी 2015 को मनुका ओवल, कैनबेरा स्टेडियम में ज़िम्बाम्बे के विरुद्ध 147 गेंदों पर 215 रन बनाये थे |

फखर ज़मान (Fakhar Zaman)

Fakhar Zaman after scoring century.

पाकिस्तान के पहले खिलाडी फखर ज़मान जिन्होंने दोहरा शतक 20 जुलाई 2018 को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब,बुलावायो में ज़िम्बाम्बे के विरुद्ध 156 गेंदों पर 210 रन नाबाद बनाये थे |

बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark)

Belinda Clark after scoring four run.

बेलिंडा क्लार्क महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहली बल्लेबाज थी, जब उन्होंने दिसंबर1997 विश्व कप में डेनमार्क की महिला टीम के खिलाफ 229* रन नाबाद बनाए थे |

तो यह थी वनडे क्रिकेट में सभी दोहरे शतकों बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची। मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा अधिक दोहरे शतक बनाए जाएंगे।

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago