players who scored Double century
क्रिकेट के खेल में वैसे तो कई रिकार्ड्स बनते और टूटते रहते है लेकिन ODI मेचो में दोहरा शतक लगाने का ख़िताब कुछ ही लोगो को हासिल है |आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ महान खिलाड़ियों केदोहरे शतक ODI मैचों के रिकार्ड्स के बारे में –
रोहित शर्मा वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत 264 रन बनाने वाले खिलाडी हैं। रोहित शर्मा ने तीन बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है | उन्होंने वर्ष 13 नवंबर 2014 ईडन गार्डन्स,कोलकाता में श्रीलंका के विरुद्ध173 गेंदों पर 264 रन, 2 नवंबर 2013 एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलौर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 158 गेंदों पर 209 रन और 13 दिसंबर 2017 पिसीए-आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में श्रीलंका के विरुद्ध 153 गेंदों पर 208 रन नाबाद बनाये |
सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे प्रथम खिलाड़ी और अब तक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक मरने वाले प्रथम खिलाडी भी है | उन्होंने 24 फरवरी 2010 कप्तान रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 147 गेंदों पर 200 रन नाबाद बनाये थे |
वीरेंद्र सेहवाग भारत के पहले खिलाडी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट दो बार तिहरे शतक बनाये है जिनमे 309 रन पाकिस्तान के विरुद्ध और 319 रन अफ्रीका के विरुद्ध बनाये है | उन्होंने 8 दिसंबर 2011 होल्कर स्टेडियम, इंदौर में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 149 गेंदों पर 219 रन नाबाद बनाये थे |
मार्टिन गप्टिल न्यू ज़ीलैण्ड के पहले खिलाडी है जिन्होंने 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम,वेलिंगटन में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 163 गेंदों पर 237 रन नाबाद बनाये थे |
अमेलिया केर ने महिला अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत रन और दोहरा शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की पुरुष या महिला वर्ग की खिलाड़ी बनी | उन्होंने 13 जून 2018 को आयरलैंड के विरुद्ध 163 गेंदों पर 232 रन नाबाद बनाये थे |
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के आल राउंडर और आक्रामक खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम बहुत से रिकार्ड्स है | उन्होंने सबसे तेज़ दोहरा शतक 24 फरवरी 2015 को मनुका ओवल, कैनबेरा स्टेडियम में ज़िम्बाम्बे के विरुद्ध 147 गेंदों पर 215 रन बनाये थे |
पाकिस्तान के पहले खिलाडी फखर ज़मान जिन्होंने दोहरा शतक 20 जुलाई 2018 को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब,बुलावायो में ज़िम्बाम्बे के विरुद्ध 156 गेंदों पर 210 रन नाबाद बनाये थे |
बेलिंडा क्लार्क महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहली बल्लेबाज थी, जब उन्होंने दिसंबर1997 विश्व कप में डेनमार्क की महिला टीम के खिलाफ 229* रन नाबाद बनाए थे |
तो यह थी वनडे क्रिकेट में सभी दोहरे शतकों बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची। मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा अधिक दोहरे शतक बनाए जाएंगे।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…