क्रिकेट के खेल में वैसे तो कई रिकार्ड्स बनते और टूटते रहते है लेकिन ODI मेचो में दोहरा शतक लगाने का ख़िताब कुछ ही लोगो को हासिल है |आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ महान खिलाड़ियों केदोहरे शतक ODI मैचों के रिकार्ड्स के बारे में –
रोहित शर्मा वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत 264 रन बनाने वाले खिलाडी हैं। रोहित शर्मा ने तीन बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है | उन्होंने वर्ष 13 नवंबर 2014 ईडन गार्डन्स,कोलकाता में श्रीलंका के विरुद्ध173 गेंदों पर 264 रन, 2 नवंबर 2013 एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलौर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 158 गेंदों पर 209 रन और 13 दिसंबर 2017 पिसीए-आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में श्रीलंका के विरुद्ध 153 गेंदों पर 208 रन नाबाद बनाये |
सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे प्रथम खिलाड़ी और अब तक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक मरने वाले प्रथम खिलाडी भी है | उन्होंने 24 फरवरी 2010 कप्तान रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 147 गेंदों पर 200 रन नाबाद बनाये थे |
वीरेंद्र सेहवाग भारत के पहले खिलाडी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट दो बार तिहरे शतक बनाये है जिनमे 309 रन पाकिस्तान के विरुद्ध और 319 रन अफ्रीका के विरुद्ध बनाये है | उन्होंने 8 दिसंबर 2011 होल्कर स्टेडियम, इंदौर में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 149 गेंदों पर 219 रन नाबाद बनाये थे |
मार्टिन गप्टिल न्यू ज़ीलैण्ड के पहले खिलाडी है जिन्होंने 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम,वेलिंगटन में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 163 गेंदों पर 237 रन नाबाद बनाये थे |
अमेलिया केर ने महिला अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत रन और दोहरा शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की पुरुष या महिला वर्ग की खिलाड़ी बनी | उन्होंने 13 जून 2018 को आयरलैंड के विरुद्ध 163 गेंदों पर 232 रन नाबाद बनाये थे |
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के आल राउंडर और आक्रामक खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम बहुत से रिकार्ड्स है | उन्होंने सबसे तेज़ दोहरा शतक 24 फरवरी 2015 को मनुका ओवल, कैनबेरा स्टेडियम में ज़िम्बाम्बे के विरुद्ध 147 गेंदों पर 215 रन बनाये थे |
पाकिस्तान के पहले खिलाडी फखर ज़मान जिन्होंने दोहरा शतक 20 जुलाई 2018 को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब,बुलावायो में ज़िम्बाम्बे के विरुद्ध 156 गेंदों पर 210 रन नाबाद बनाये थे |
बेलिंडा क्लार्क महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहली बल्लेबाज थी, जब उन्होंने दिसंबर1997 विश्व कप में डेनमार्क की महिला टीम के खिलाफ 229* रन नाबाद बनाए थे |
तो यह थी वनडे क्रिकेट में सभी दोहरे शतकों बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची। मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा अधिक दोहरे शतक बनाए जाएंगे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…