Sports News

RCB टीम कप्तान विराट कोहली ने टीम के साथ पूल में की जमकर मस्ती, टीम के साथ वाटर वॉलीबॉल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वे सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। आईपीएल की तैयारियों के लिए सभी टीमें लगभग एक महीने पहले ही यूएई पहुंच गई थीं।  फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) अपना पहला मैच 21 सितंबर को खेलेगी। टीम के खिलाडी मैदान पर जम कर प्रैक्टिस करने के साथ ही मस्ती करते हुए भी नजर आते है।

हाल ही में आरसीबी टीम के खिलाडी स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आये।  पूल में रिलेक्स करने के साथ ही विराट कोहली, उमेश यादव, एबी डी विलियर्स, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल सहित और भी कई प्लेयर्स फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आ रहे है ।

टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्विमिंग पूल में आराम फरमाते हुए फोटो शेयर की है, और कैप्शन में लिखा, ‘कल एक अच्छा दिन पूल में।’ विराट की इस पिछ पर वरुण धवन ने भी मजेदार कमेंट करते हुए आग वाले इमोटिकॉन के साथ लिखा ‘Ripped’

Virat Kohli Chilling in Pool |RCB players Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini, AB de Villiers Fun in UAE

इसी के साथ ही टीम आरसीबी मैदान पर पसीना बहाने के बाद रात को टीम के एंटरटेनमेंट जोन में अपने सिंगिंग टैलेंट का परिचय देते हुए भी नजर आए।  

आपको बता  दे पहले आईपीएल 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था। साथ ही  आईपीएल को इंडिया की बजाए यूएई में शिफ्ट किया गया है। कोविड-19 महामारी के चलते विराट सहित तमाम क्रिकेट मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेल सके। वैसे आपको बता दे आरसीबी उन चंद टीमों में शुमार है जिसने अब तक एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम नहीं किया है।  कप्तान विराट का मानना है कि इस बार टीम काफी संतुलित है और खिताब अपने नाम कर सकती है।

बतौर कप्तान विराट कोहली भले ही अब तक टीम को खिताब नहीं दिलवा पाए हैं, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उनका आईपीएल रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली आईपीएल में 5400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उन्होंने 5 शतक भी जड़े हैं.

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago