खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया है. वही पिछले दिनों ओलम्पिक खेलों में भारत का गौरव बढ़ाने वाले पैरा खिलाड़ियों को भी इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से नवाजा गया है. तो आइये आज जानते है किन किन खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया.
शरद कुमार (Sharad Kumar)
पैरा हाई जम्पर शरद कुमार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खेल पुरस्कार से नवाज़ा था. शरद कुमार को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
भाविना पटेल (Bhavina Patel)
पैरा ओलंपिक में टेबल टेनिस प्लेयर रही भाविना पटेल को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान को पाकर भाविना पटेल काफी उत्साहित थी.
अंकिता रैना (Ankita Raina)
पैरालम्पिक की टेनिस प्लेयर अंकिता रैना को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya)
पैरा ओलम्पिक में डिस्कस थ्रो प्लेयर रहे योगेश कथुनिया को भी खेल रत्न से सम्मानित किया गया है. योगेश कथुनिया को राष्ट्रपति ने अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा.
सुहास यथिराज (Suhas Yathira)
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा गया है.
एच एन गिरिशा (H N Girisha)
एच एन गीरिशा को पैरालंपिक एथलेटिक्स के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा गया है.
संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary)
पैरा एथलीट संदीप चौधरी को जैवलिन थ्रो में उनके बेहरतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया था.
मनीष नरवाल (Manish Narwal)
पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल को निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए खेल रत्न अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
सुयश जाधव (Suyash Jadhav)
पैरा तैराक सुयश जाधव भी इस लिस्ट में शामिल है. तैराकी में अपनी शानदार परफॉरमेंस के चलते सुयश जाधव ने अर्जुन अवार्ड अपने नाम किया है.
दीपा मलिक (Deepa Malik)
दीपा मलिक एक पैरा एथलिट है. पैरा एथलिट के लिए दीपा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
हरविंदर सिंह (Harvinder Singh)
हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में तीरंदाजी का शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया.