क्रिकेट की दुनियां में वैसे तो कई चेहरे आते है जो एक टाइम के बाद गुमनाम हो जाते है। और लोगों को उनके बारे में कम ही सुनने को मिलता है।लेकिन कुछ लोग हैं जिन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनियां में इतिहास रच दिया है।और इन्हीं में से एक है शुभमन गिल जिन्होंने अपने शुरुआती इंटरनेशनल करियर में ही कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।शुभमन गिल भारत क्रिकेट टीम के भविष्य हैंIतो आइए जानते है शुभमन गिल के बारे में
शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था।उनके पिता पेशे से किसान हैं। बचपन से ही उनको क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था क्रिकेट खेल के प्रति उनके लगाव को देखते हुये उनके पिताजी ने उनका दाखिला क्रिकेट कोचिंग सेंटर में करवाया था।इसके लिए उन्होंने बचपन काल में अपने खेतों के पास मिट्टी की पिच बनाई, शुरुआत में उनके पिता ही उनके पहले कोच थे। उनके गाँव में कोई भी क्रिकेट ऐकेडमी नहीं थी। जब वह थोड़े बड़े हुए तो उनका परिवार मोहाली में आ गया। शुभमन की पढ़ाई पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से प्राप्त की। शुभमन गिल 12वीं पास हैI बचपन से उनका मन क्रिकेट में बहुत ज्यादा था।
11 साल की उम्र में पुणे पंजाब अंडर 16 मैच के लिए चुना गया जहां उन्होंने पांच मैच खेले और उन्हें वहां पर 330 रन बनाएI2014 में उन्हें विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 के लिए खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने पंजाब खेलते हुए 200 से अधिक रन बनाए।शुभ्मन गिल ने पंजाब में आयोजित अंतर जिला स्तरीय अंडर -16 पंजाब एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए इसके अलावा उन्होंने उसी मैच में निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड कायम किया।
2017 में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला और साथ में अपने डोमेस्टिक करियर शुभारंभ किया2017 में उनका चयन अंडर-19 टीम के लिए हुआ अरुण अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला और उस मैच में उन्हें मैन आफ द मैच पुरस्कार मिला I2017-18 में उनका चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ उन्होंने पंजाब क्रिकेट तरफ से रणजी ट्रॉफी में मैच खेलाउन्हें अपने फर्स्ट क्लास करियर में शुभमन ने 21 मैच खेलते हुए 73.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 2133 रन और टी-20 में 37 मैच खेलकर 777 रन बनाए I2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया और पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 मैचों में 124 के औसत से 372 रन बनाए I
शुभमन गिल के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में 2019 में खेलने का मौका मिलाI जहां उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला इसके अलावा उसी साल उन्हे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उनके जीवन का यह पहला टेस्ट मैच थाIशुभमन गिल ने महज 23 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ा है जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही खिलाड़ी ईशान किशन के पास था जिन्होंने 24 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा था।लेकिन अब ईशान किशन के हाथों से यह रिकॉर्ड छिन गया है क्योंकि भारत के उभरते हुए बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन गिल ने महज 23 साल 132 दिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।इसके अलावा गिल सबसे कम पारियों में हजार रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। महज अपनी 19 पारियों में अपना हजार रन पूरा करने के बाद शुभमन गिल ने पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी बाबर आजम को भी पीछे कर दिया है जिन्होंने 21 पारियों में हजार रन पूरे किए थे।
2019 आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट2018 U19 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया थाI
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…