क्रिकेट की दुनियां में अभी कोई धूम मचा रहा है तो वह हैं शुभमन गिल।आपको बता दें शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली।23 साल की उम्र में ही गिल धमाल मचा रहे हैं। दोहरा शतक लगाने के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे कर दिया है। आइए जानते है शुभमान गिल ने कौन कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं।
दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय
शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन भारत के लिए वनडे में 200 रनों की पारी खेली
सचिन तेंदुलकर का कौनसा रिकॉर्ड तोड़ा है गिल ने
शुभमन गिल ने इस पारी के दौरान महान सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 रन बनाए थे। अब गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय
टी20 मुकाबलों में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने एक रिकॉर्ड बनाया. गिल अब टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. गिल का 126 रन की पारी भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ी पारी है. अब तक टी20 में भारत की तरफ से 7 खिलाड़ियों ने शतक बनाया है. इसमें शुभमन गिल, कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और केएल राहुल शामिल हैं.
टी20 में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
शुभमन गिल ने टी20 मुकाबले में शतक लगाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिल टी20 मुकाबलों में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 23 साल 146 दिन की उम्र में किया है. जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. सुरेश रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था.
तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले क्लब में शामिल
अब तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने का कारनामा दुनिया के 20 खिलाड़ियों ने ही किया है. इसमें भी शुमभन गिल शामिल हो गए हैं. भारत की तरफ से सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल इस क्लब में शामिल हैं.
वनडे में दोहरा और टी20 में शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज
शुभमन गिल दुनिया के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक और टी20 में भी शतक लगाया है. इससे पहले ये कारनामा भारत के रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल कर चुके हैं.