Sports News

सौरव गांगुली से डेनियल विटोरी तक ये क्रिकेटर मैदान पर चश्मे पहनते

वाले चश्मे पहनना आजकल केवल जरुरत ही नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गया है वही चश्मे पहनने से आंखें का पराबैंगनी किरणों से बचाव होता है. इसके साथ ही कई लोग कमजोर आँखों की वजह से भी चश्मा पहनते है तो आइये आज हम जानेंगे कौन कौन से क्रिकेटर ऐसे है जो मैच खेलते समय चश्मे पहने नज़र आते है.

नरेंद्र हिरवानी (Narendra Hirwani)

Narendra Hirwani wear spectacles on the field

नरेंद्र हिरवानी भारतीय टीम के बेहतरीन लेग स्पिनर के रुप में पहचान बना चुके थे। इस स्पिनर ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 18 वनडे मुकाबले खेले हैं। हिरवानी अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 16 विकेट झटके थे। हिरवानी अपने बड़े फ्रेम वाले चश्मे और स्टाइलिश हेडबैंड पहनने के लिए भी मशहूर थे.

एम जे के स्मिथ (M. J. K. Smith)

M. J. K. Smith wear spectacles on the field

एमजेके स्मिथ भी चश्मा पहनने वाले थे, जिनका क्रिकेट करियर 1960 के दशक में अपने चरम पर पहुंच गया था जब उन्होंने 25 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की कप्तानी की थी. स्मिथ ने लगभग 40,000 प्रथम श्रेणी रन और 69 शतक बनाए- हालांकि इंग्लैंड के लिए उनका औसत केवल 31.63 था।

दिलीप दोशी (Dilip Doshi)

Dilip Doshi wear spectacles on the field

भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी ने 30 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरु किया था। वह स्कैयर आकार के काले रंग के फ्रेम वाला चश्मा पहना करते थे। जोशी उन गेंदबाजों में से एक है जिन्होंने 30 वर्ष से भी ज्यादा की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया।

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori)

Daniel Vettori wear spectacles on the field

न्यूजीलैंड क्रिकेटर डेनियल विटोरी ने 18 साल की उम्र में अपनी ब्लैक कैप्स की शुरुआत की, तो चश्मा पहने हुए डेनियल विटोरी एक पेशेवर क्रिकेटर की तुलना में हैरी पॉटर के चरित्र की तरह दिखते थे. डेनियल एक उच्च गुणवत्ता वाला बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज और एक अधिक उपयोगी बल्लेबाज थे, वही डेनियल ने 32 टेस्ट के लिए अपने देश की कप्तानी की थी.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

Virender Sehwag wear spectacles on the field

मशहूर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के अंतिम चरण में चश्मा पहनना शुरु किया था। उन्हें कई मर्तबा स्लीप में फील्डिंग करते वक्त भी चश्मे में देखा गया। आंखों की कमज़ोर रोशनी के कारण ही सहवाग का हैंड-आई कॉम्बिनेशन पहले की तरह नहीं रहा था, जिसके वजह से उन्हें चश्मा लगाकर मैदान में उतरना पड़ता था।

ज़हीर अब्बास (Zaheer Abbas)

Zaheer Abbas wear spectacles on the field

पाकिस्तानी क्रिकेटर ज़हीर अब्बास एक रन मशीन जैसे थे जिनके उच्च स्कोर की निरंतर खोज ने उसे “एशियाई ब्रैडमैन” करार दिया, चश्मे पहनने वाला जहीर अब्बास ने 1970 और 1980 के दशक के दौरान अपना व्यापार किया। उनकी क्षमता ऐसी थी कि, उनके करियर के अंत तक, पाकिस्तानी ने प्रथम श्रेणी शतकों का शतक बनाया था, यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र एशियाई क्रिकेटर थे।

अनिल कुंबले (Anil Kumble)

Anil Kumble wear spectacles on the field

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले करियर के शुरुआती दिनों में पॉवर वाले चश्मे का इस्तेमाल करते थे। बदलते समय के साथ कुंबले नए-नए डिजाइन वाले चश्मों में दिखाई दिए। लंबी उछाल वाले रनअप के साथ गेंदबाज़ी करने वाले जंबो को कभी चश्मा पहनकर खेलने में कोई दिक्कत हुई। कर्नाटक के इस गेंदबाज ने अपने करियर के बीच में कॉन्टैक्स लेंसों का इस्तेमाल करना शुरु किया था।

जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott)

क्रिकेटर जेफ्री बॉयकॉट पहले चश्मे में बल्लेबाजी करते थे लेकिन बाद में उन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस पर स्विच कर लिया था.

क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd)

क्लाइव लॉयड अपनी क्रूर बल्लेबाजी के साथ खेल के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक बन गए थे क्लाइव भी चश्मा लगते थे हालाँकि 12 साल की उम्र में एक लड़ाई की दौरान आंख में चोट लगने के बाद क्लाइव को चश्मा लगाना पड़ा था.

विजय भारद्वाज (Vijay Bharadwaj)

Vijay Bharadwaj wear spectacles on the field

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय भारद्वाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1999 में खेले गई एलजी वनडे श्रृंखला में डेब्यू किया, जिसमें वह मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। अपने छोटे से करियर के बाद ही विजय टीम से बाहर हो गए थे। ये भारतीय क्रिकेटर गोलाकार फ्रेम डिजाइन वाला चश्मे पहनता था जिससे इन्हें अलग पहचान मिली।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

Sourav Ganguly wear spectacles on the field

भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तान सौरव गांगुली को पहले देखने में कठिनाई होती थी जिसके चलते वो चश्मा पहनते थे। हालांकि मैदान पर सौरव ने लेंस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago