मुंबई क्रिकेट स्टेडियम पुणे में स्थित हैं, ये महाराष्ट्र के सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में से एक हैं.ये स्टेडियम महाराष्ट्र क्रिकेट का होम ग्राउंड है.और साथ ही साथ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का मुख्यालय है.ये स्टेडियम पुणे से बाहर इलाके में गहुजे गांव में स्थित है. आइए जानते हैं इस स्टेडियम की खासियत के बारे में.
कब बना महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(When was Maharashtra Cricket Association Stadium built?)
इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 14 नवंबर 2007 को शुरू हुआ था. और 2012 में यह बनकर तैयार हुआ.इस स्टेडियम के निर्माण के पीछे वजह महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और पुणे म्युनिसिपल कारपोरेशन के बीच नेहरू स्टेडियम में टिकट बंटवारे का विवाद थी.दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच नेहरू स्टेडियम में मैच आयोजित किया जाना था.लेकिन टिकट बंटवारे के विवाद के चलते मैच को कोलकाता शिफ्ट करना पड़ा.और जिसकी वजह से MCA ने नए स्टेडियम के निर्माण की सोची.
स्टेडियम के arena को डिज़ाइन ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर माइकल होपकिन्स ने किया था.और कहा जाता हैं कि Lord’s cricket ground के Mount Stand और इंग्लैंड के साउथम्पटन में स्थित Ages Bowl स्टेडियम को भी इन्होंने ही डिज़ाइन किया था.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की खासियत(Specialty of Maharashtra Cricket Association Stadium)
1.ये स्टेडियम 35 एकड़ में फैला है.
2.स्टेडियम मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर स्थित हैं और आस पास पहाड़ों से घिरा हुआ.
3.इस स्टेडियम का रेनवाटर ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है.
4.अधिक बारिश भी हुई तो कुछ ही मिनटों में स्टेडियम सूख जाता है.
5.इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की बनी है.जो बॉलर के लिए काफी अच्छी है.
एम ए चिदंबरम स्टेडियम की खासियत
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के रिकार्ड्स(Records of Maharashtra Cricket Association)
1.इस मैदान पर अभी तक 3 टेस्ट शतक लग चुके हैं, ये शतक स्टीव स्मिथ, मयंक अग्रवाल और विराट कोहली ने लगाए हैं.
2.विराट कोहली ने तो यहां 254 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी.
3.विराट कोहली और केदार जाधव ने यहां पर 15 जनवरी 2017 को एक ही पारी में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…