क्रिकेट में टी20 की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. पहले क्रिकेट में 60-60 ओवर के मैच देखने को मिलते थे. लेकिन समय के साथ-साथ कम ओवर के मैच देखना क्रिकेट दर्शक ज्यादा पसंद करने लगे है. इसी को देखते हुए ICC ने 2005 में T20 फोर्मेट का आयोजन किया था. साल 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20-20 ओवर का पहला विश्व कप आयोजित किया था और उसके बाद से अभी तक 5 बार इस का आयोजन किया जा चुका है. आज हम जानेंगे कि किन किन टीमों ने टी20 विश्व कप जीता है.
पहली बार टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था. इस साल हुए टी20 कप को भारत ने अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने इस मैच में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. वही फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 157/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसमें सबसे ज्यादा गौतम गंभीर ने 75 रन की शानदार पारी खेली थी. पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 152 रनों बना कर आल आउट हो गयी थी ऐसे में भारत 2007 टी20 विश्व कप को 5 रनों से जीतकर पहला T20 World Cup जीतने वाला देश बन गया.
दूसरी बार साल 2009 में विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था. साल 2007 में हुए मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान साल 2009 में एक बार फिर फाइनल तक पहुंची थी. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया था. इस बार पाकिस्तान का फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला हुआ था. श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रनों का स्कोर बनाया इसमें श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने अपनी टीम के लिए 64 रनों की मुख्य पारी खेली थी. वही पाकिस्तान की टीम ने यह मुकाबला 8 गेंद शेष रहते ही 9 विकेट से जीत कर T20 World Cup 2009 का खिताब अपने नाम किया.
साल 2010 में तीसरी बार वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप मैच खेला गया था. साल 2010 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की और दूसरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहलें बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाये थे वही इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और टी20 विश्व कप की विजेता बनी.
साल 2012 में हुआ टी20 विश्व कप मैच श्रीलंका में खेला गया था. इस मैच में के दूसरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर टीम वेस्टइंडीज ने फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा लेकिन मार्लन सैमुअल्स ने अपने टीम को संभालते हुए 20 ओवर में 137/6 का स्कोर खड़ा किया लेकिन श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी के आगे नही टीक पाई. श्रीलंका की पूरी टीम 101 रन पर आउट हो गई और वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप विजेता 2012 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
साल 2014 में बांग्लादेश में टी20 विश्व कप का मैच हुआ था. इस मैच में सेमीफइनल में श्रीलंका की टीम ने वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इस मैच के फाइनल में श्रीलंका का मुकालबा भारत से हुआ. फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 130/4 का स्कोर बनाया. वही श्रीलंका की टीम ने 13 गेंद रहते हुए 6 विकेट से मैच को जीत कर पांचवां टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
साल 2016 में आखिरी बार टी20 विश्व कप का मैच भारत में खेला गया था. इस मैच के फाइनल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला हुआ था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करतें हुए वेस्टइंडीज के सामने 155/9 का स्कोर खड़ा किया था। वही वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट की तूफानी बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की टीम को धो डाला था. वेस्टइंडीज टीम को लास्ट ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर पूरा मैच पलट दिया और इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा कर वेस्टइंडीज दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…