विराट कोहली ने आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में नई इबारत लिखते हुए सबसे ज़्यादा रन स्कोर कर लिए हैं. कोहली ने 3,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. गेल ने आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में 2942 रन स्कोर किए थे. धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किंग कोहली ने इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
2023 के वनडे वर्ल्ड कप में इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने रनों का पीछा करते हुए शतक लगाकर भारत को मैच जिताया था. उन्होंने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे. वहीं आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए वे शतक से चूके और 104 गेंदों में 8 चौके एवं 2 छक्के लगाकर 95 रन स्कोर किए.
वनडे में पूरे किए 150 कैच(Completed 150 catches in ODI)
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने मार्क चैंपमैन और डेरिल मिचेल का कैच लपका. इन कैचों के ज़रिए उन्होंने वनडे करियर में 150 कैच पूरे किए. कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.
जानिए भारत ने कितने मैचों में न्यूजीलैंड को मात दी
अब तक भारत के लिए खेल चुके हैं इतने मैच(Virat has played so many matches for India till now)
बता दें कि कोहली ने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. जब से लेकर अब तक वे 111 टेस्ट, 285 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 187 पारियों में उन्होंने 49.29 की औसत से 8,676 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल रहे हैं.
इसके अलावा वनडे की 273 पारियों में उन्होंने 58 की औसत से 13,342 रन बना लिए हैं, जिसमें 48 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाज़ ने 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…