भारतीय क्रिकेटर अपने शानदार खेल के चलते फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते है. वही ये खिलाड़ी अपने खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में सब जानना पसंद करते है. तो आइये आज जानते है भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में, जानते है भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ क्या करती है.
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते है. विराट कोहली ने साल 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी. अनुष्का शर्मा बॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस है. अनुष्का ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से साल 2015 में शादी कर ली थी। रितिका ग्रेजुएशन के बाद स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में काम कर चुकी है। साल 2008 में एक शूटिंग के दौरान रितिका और रोहित की र मुलाकात हुई थी। जिसके बाद करीब 6 साल तक कपल ने डेट किया और फिर शादी रचाई।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में संजना गणेशन से शादी की। संजना गणेशन एक मॉडल और स्पोर्ट्स टीवी एंकर है। वो एक साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। संजना SIT की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। संजना एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी हिस्सा ले चुकी हैं। आज के समय में संजना एक फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में धनश्री वर्मा संग सात फेरे लिए थे। चहल की पत्नी धनश्री एक डेंटिस्ट, यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं। धनश्री डेंटिस्ट की पढ़ाई करके डॉक्टर बनीं लेकिन बाद में उन्हें डांस से लगाव हो गया और इसके बाद उन्होंने डांस सिखा और अब वो अपनी डांस एकेडमी चलाती हैं और पॉपुलर डांस कोरियोग्राफर है।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जितने सफल है उनकी पत्नी प्रिथी नारायणन भी सफल हैं। अश्विन की पत्नी प्रिथी एक इंजीनियर हैं। खबरों के अनुसार प्रिथी और अश्विन दोनों ने साथ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
सुरेश रैना (Suresh Raina)
सफल क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने साल 2015 में अपने बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से शादी रचाई थी। प्रियंका नीदरलैंड में एक बैंक के लिए आईटी प्रोफेशनल के रूप में काम कर चुकी है। इसके सिवा वो एक एनजीओ चलाती हैं और रेडियो पर टॉक शो भी कर चुकी हैं।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने साल 2014 में राधिका धोपावकर से शादी की है। रहाणे की पत्नी राधिका पेशे से एक डिजाइनर हैं। अजिंक्य की डिजाइन भी उनकी पत्नी राधिका ही हैं।
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने साल 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। नताशा एक सर्बियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। नताशा प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। फिलहाल वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।