Sports News

ICC टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीमों द्वारा कई रिकॉर्ड बनाये जाते है. वही आज हम जानेंगे टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है तो आइये जानते है वर्ल्ड कप में कौन कौन से प्लेयर्स सब से ज्यादा रन बना चुके है.

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

Mahela Jayawardene scored highest run in ICC T20

श्री लंका की ओर से खेलने वाले महेला जयवर्धने ने टी 20 में 31 मैच खेले है. इन 21 मैचों में महेला जयवर्धन ने शानदार पारियां खेलते हुए 1016 रन बनाये है. महेला ने इन मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक बनाये है. इसके साथ ही टी 20 में जयवर्धन ने 111 चौके और 25 छक्के लगाए है.

क्रिस गेल (Chris Gayle)

Chris Gayle scored highest run in ICC T20

वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। क्रिस गेल ने कुल 28 मैच खेले है जिसमे क्रिस ने 920 रन बनाये. क्रिस ने इन मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है, वही क्रिस के बल्ले से टी 20 में 75 चौके और 60 छक्के लगे है.

तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)

श्रीलंका के 39 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ऐसे बल्लेबाजों में से हैं जो अभी तक के सभी विश्व टी20 मैच में खेले हैं.दिलशाना ने 35 मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 897 रन बनाये. टी 20 में दिलशान ने 6 अर्धशतक बनाते हुए 101 चौके और 20 छक्के लगाए.

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli scored highest run in ICC T20

भारत की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी के टूर्नमेंट में 16 मैच खेले है और इन 16 मैचों में विराट को ने शानदार पारी खेलते हुए 777 रन बनाये. जिसमे विराट ने 9 अर्धशतक लगाए इन मैचों में कोहली के बल्ले से 73 चौके और 19 छक्के लगे है.

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers)

AB de Villiers scored highest run in ICC T20

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में 30 मैच खलेलते हुए 717 रन बनाये. एबी डी विलियर्स ने इन मैचों में 5 अर्धशतक लगते हुए 51 चौके और 30 छक्के मारे है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma scored highest run in ICC T20

भारत के सलामी बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल है. रोहित ने टी 20 में 28 मैच खेले है और इन मैचों में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 673 रन बनाये. टी 20 मैच में रोहित ने 59 चौके और 24 छक्के मारे इसके साथ ही इन मैचों में रोहित ने कुल 6 अर्धशतक लगाए.

कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)

श्री लंका की ओर से खेलने वाले कुमार संगाकारा टी 20 में 31 मैच खेल चुके है इन मैचों में संगकारा ने कुल 661 रन बनाये. जिसमे उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए साथ ही इन मैचों में उन्होंने 63 चौके और 11 छक्के लगाए.

ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum)

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम 2007 से 2014 तक टी 20 में 25 मैच खेल चुके है और इन मैचों में उन्होंने 637 रन बनाये है. इन मैचों में ब्रैंडन ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. वही इन मैचों में ब्रैंडन ने 67 चौके और 19 छक्के भी मारे है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

Yuvraj Singh scored highest run in ICC T20

भारत टीम की ओर से खेलने वाले युवराज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. युवराज ने अब तक टी 20 में 31 मैच खेले है जिसमे युवराज ने शानदार पारियां खेलते हुए 593 रन बनाये. इसी के साथ युवराज ने टी 20 में 4 अर्धशतक लगते हुए 38 चौके और 33 छक्के जड़े.

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)

इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज केविन पीटरसन भी इस लिस्ट में शामिल है. केविन ने टी 20 2007 से 2010 तक 15 मैच खेलते हुए 580 रन बनाये है. इन मैचों में केविन ने 4 अर्धशतक लगाए है साथ 60 चौके और 17 छक्के मारे है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago