Sports News

विराट कोहली से सचिन तेंदुलकर ये क्रिकेटर खोल चुके है रेस्टोरेंट

देश में क्रिकेट के चाहने वालों की कमी नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी जोश के साथ खेलते नजर आते है. कई भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया है. वही इसमे से कुछ क्रिकेटर ऐसे है जिन्होंने क्रिकेट के सिवा बिजनेस में भी नाम कमाया है. कई भारतीय क्रिकेटर ऐसे है जो रेस्टोरेंट के सफल व्यापारी साबित हुए है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से क्रिकेटर का रेस्टोरेंट व्यवसाय है.

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli have opened restaurants

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली. विराट कोहली कई सालो पहले ‘वन8 कम्यून’ नाम के रेस्ट्रो-बार से हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा था. वही अब तक विराट इस फ़ूड चैन की पांच ब्रांच खोल चुके है और जल्द ही मुंबई में छठी ब्रांच खुलने वाली है. विराट ने महान गायक किशोर कुमार के मुंबई वाले बंगले को अपने ‘वन8 कम्यून’ रेस्टोरेंट में बदल दिया है. विराट के इस फ़ूड चैन की ब्रांच दिल्ली के एरोसिटी, सिविल लाइन्स के सिवा कोलकाता और पुणे में भी हैं। इसके सिवा  2019 में, क्रिकेटर ने साउथ दिल्ली के आरके पुरम में ‘Nueva’ नाम से एक और रेस्टोरेंट शुरू किया था। क्रिकेट की जगत की तरह ही विराट ने रेस्टोरेंट बिजनेस में कामयाबी हासिल की है।

जहीर खान (Zaheer Khan)

Zaheer Khan have opened restaurant

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर जहीर खान ने अपना रेस्टोरेंट  खोला है. जहीर ने अपना पहला रेस्टोरेंट पुणे में खोला था, जिसका नाम उन्होंने जहीर खान्स फाइन-डाइन रखा था। इसके बाद साल 2013 में जहीर ने पुणे में ही एक लॉन्ज भी खोला जिसका नाम ‘टॉस’ है.

कपिल देव (Kapil Dev)

Kapil Dev have opened restaurant

महान ऑलराउंडर और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव भी इस लिस्ट में शामिल है. कपिल देव ने साल 2008 में पटना में अपना पहला होटल खोला था। यह बिहार में पहला क्रिकेट थीम वाला होटल है. कपिल देव के होटल में एक बार और एक लाउंज भी है। यहां इंडियन फूड के साथ-साथ कॉन्टिनेंटल खाना भी मिलता है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

Sachin Tendulkar have opened restaurants

क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. वही सचिन ने बिजनेस में भी हाथ आजमाया है. सचिन ने भी साल 2002 में अपना रेस्टोरेंट मुंबई में खोला था। लेकिन इस काम में उन्हें सफलता नहीं मिली. सचिन ने नामी होटल व्यवसायी संजय नारंग के साथ मिलकर मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोला था, जिसकी एक ब्रांच बेंगलुरू में भी खोली गयी थी. लेकिन ये सफल नहीं रहा जिसके चलते 2007 में दोनों रेस्टोरेंट बंद हो गए।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Ravindra Jadeja have opened restaurant

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने साल 2012 में अपने होमटाउन राजकोट में जड्डू का फूड नाम का रेस्टोरेंट खोला था. हालाँकि होटल का संचालन उनकी बहन करती थी. साल 2017 में महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने होटल पर छापा मारा था। जहां से उन्हें बासी सब्जियां, नूडल्स, पास्ता सहित कई खराब गुणवत्ता वाली वस्तुएं मिली थीं. जिसके बाद ये रेस्टोरेंट बंद हो गया.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

Sourav Ganguly have opened restaurant

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में शामिल है. सौरव गांगुली ने भी बाकि क्रिकेटर की तरह अपना रेस्टोरेंट खोला था. सौरव ने साल 2004 में अपने होम टाउन कोलकाता में सौरभ-द् फूड पवेलियन नाम का रेस्टोरेंट खोला था. कुछ साल तो यह रेस्टोरेंट सही चला लेकिन बाद में गांगुली को नुकसान होने लगा जिस वजह से इसे साल 2011 में बंद कर दिया गया।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

Virender Sehwag have opened restaurant

दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल है. वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना रेस्टोरेंट खोला था. सेहवाग ने एक पार्टनर के साथ मिलकर दिल्ली के मोती नगर में सहवाग फेवरेट नाम के रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी यह रेस्टोरेंट साल 2006 में खोला गया था. यह एक शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट था. कुछ समय बाद अपने पार्टनर के धोखे के कारण सहवाग को इसे बंद करना पड़ा था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago