Sports News

रेसलर बबीता फोगाट जल्द ही बनने वाली है माँ, परिवार सहित सेलिब्रेट किया बेबी शॉवर

फोगाट सिस्टर्स मे से एक बबीता भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान है. पिछले साल जून में बबीता ने पहलवान विवेक के साथ सगाई करी थी और फिर दिसंबर में दोनों ने शादी की. अपनी शादी में दोनों ने आठ फेरे लिए थे जिससे उनकी शादी काफी चर्चा में रही. अब बबीता फोगाट और विवेक सुहाग के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है जिसकी हाल ही में बबीता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर जानकारी दी थी.

Babita Phogat soon mother to be, celebrated her baby shower with family

कुछ दिन पहले बबीता ने अपने माँ बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी इस खबर के बाद उनके आने वाले बेबी के लिए फैंस भी काफी बेसब्र है. वही आज यानि 28 नवंबर को बबीता का बेबी शॉवर हुआ. बेबी शॉवर से जुडी फोटो बबीता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने अपनी डांस करते हुए वीडियो भी शेयर करी है.

Geeta phogat shared photo of Babita Phogat’s baby shower

फोटो में बबिता ने ‘मॉम टू बी’ सैश पहना है और साथ ही सिर पर टियारा भी पहना हुआ है इस लुक में बबीता काफी प्यारी लग रही है. साथ ही बबीता का बेबी बंप भी बेहद क्यूट लग रहा है. बबीता के साथ इस फोटो में उनके पति विवेक ने भी ‘डैड टू बी’ का सैश पहना हुआ है. इस फोटो में बबिता विवेक के संग गीता, संगीता, भाई दुष्यंत, पवन कुमार सरोहा, बजरंग पुनिया और भतीजा अर्जुन सरोहा भी दिखाई दिए. साथ ही बबीता ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा: “गुड टाइम्स + क्रेजी फैमिली = लाइफटाइम यादें”. वही गीता फोगाट भी अपनी बहन की ख़ुशी में शामिल थी साथ ही गीता ने भी अपने सोशल मीडिया पर बहन की फोटो शेयर करी और लिखा: “मम्मी टू बी मेरी सनशाइन”.

Babita Phogat and Vivek Suhag soon to be parents

वही हाल ही इंस्टाग्राम पर बबीता ने विवेक के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने माँ बनने की खबर बताई थी. साथ ही फोटो शेयर करते हुए बबीता ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा: हर एक पल जो मैं आपकी पत्नी होने के रूप में बिताती हूं, मुझे एहसास होता है कि मैं इस तरह के एक अद्भुत जीवन जीने के लिए कितनी भाग्यशाली हूं. आप मेरा हैप्पी प्लेस हैं. अपने मुझे पूरा किया है. साथ ही बबीता ने लिखा मैं अपने जीवन में इस नए चैप्टर को शुरू करने का इंतज़ार कर रही हूँ और उत्साहित हूँ.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago