पहलवान संगीता फोगाट की शादी की रस्में शुरू, इस दिन होगी शादी

Wrestler Sangeeta Phogat and Bajrang Punia's wedding rituals begin

दंगल गर्ल्स काफी चर्चा में रहती है. वही गीता बबीता की बहन संगीता अपने खेल को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है लेकिन संगीता फोगाट अब अपनी शादी को ले कर चर्चा में है. महाबीर सिंह फोगाट की तीसरी बेटी संगीता जो की एक अंतरराष्‍ट्रीय महिला पहलवान और नेशनल चैंपियन है, संगीता की शादी की रस्मे शुरू हो चुकी है. शादी की तैयारियों के साथ ही दादरी जिले के गांव बलाली में पारिवारिक और पारंपरिक कार्यक्रम भी शुरू हो चुके है.

Wrestler Sangeeta Phogat's wedding rituals begin
Wrestler Sangeeta Phogat’s wedding rituals begin

अंतरराष्‍ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. शनिवार यानि 21 नवंबर को संगीता बान पर बैठी थी, गीता फोगाट ने अपनी बहन के साथ बान की रस्में को पूरा करवाया था. साथ ही रस्म के समय परिवार की महिलाओं ने गीत गाए और बान की रस्म पूरी करी. इस बीच कई अन्य पारिवारिक परंपराएं भी पूरी की गई थी.

Svg%3E
Sangeeta Phogat and Bajrang Punia’s wedding soon

संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. कोरोना महामारी के कारण इन दोनों की शादी काफी सादगी के साथ होगी। राहुल बलाली ने बताया कि बान की रस्म के साथ-साथ 23 नवंबर को लेडिज संगीत होगा, 24 को मेहंदी की रस्म होगी 25 नवंबर को शादी के कार्यक्रम में पारिवारिक रिति रिवाज निभाए जाएंगे साथ ही कोरोना का दिन रखते हुए दोनों ओर से 50 से ज्यादा महमान नहीं होंगे. दोनों पहलवान शादी में साथ फेरे न लेकर आठ फेरे लेंगे आठवां फेरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर होगा. इस दोनों की शादी के सभी फंक्शन सिंपल तरह से होंगे.

बता दें कि इस दोनों की शादी पिछले साल होने वाली थी पर दोनों ने ओलंपिक 2020 के बाद शादी करने का फैसला किया था, कोरोना के कारण इस साल ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन इस कपल ने इसी साल नवंबर में शादी करने का फैसला लिया.

Related posts