दंगल गर्ल्स काफी चर्चा में रहती है. वही गीता बबीता की बहन संगीता अपने खेल को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है लेकिन संगीता फोगाट अब अपनी शादी को ले कर चर्चा में है. महाबीर सिंह फोगाट की तीसरी बेटी संगीता जो की एक अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान और नेशनल चैंपियन है, संगीता की शादी की रस्मे शुरू हो चुकी है. शादी की तैयारियों के साथ ही दादरी जिले के गांव बलाली में पारिवारिक और पारंपरिक कार्यक्रम भी शुरू हो चुके है.
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. शनिवार यानि 21 नवंबर को संगीता बान पर बैठी थी, गीता फोगाट ने अपनी बहन के साथ बान की रस्में को पूरा करवाया था. साथ ही रस्म के समय परिवार की महिलाओं ने गीत गाए और बान की रस्म पूरी करी. इस बीच कई अन्य पारिवारिक परंपराएं भी पूरी की गई थी.
संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. कोरोना महामारी के कारण इन दोनों की शादी काफी सादगी के साथ होगी। राहुल बलाली ने बताया कि बान की रस्म के साथ-साथ 23 नवंबर को लेडिज संगीत होगा, 24 को मेहंदी की रस्म होगी 25 नवंबर को शादी के कार्यक्रम में पारिवारिक रिति रिवाज निभाए जाएंगे साथ ही कोरोना का दिन रखते हुए दोनों ओर से 50 से ज्यादा महमान नहीं होंगे. दोनों पहलवान शादी में साथ फेरे न लेकर आठ फेरे लेंगे आठवां फेरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर होगा. इस दोनों की शादी के सभी फंक्शन सिंपल तरह से होंगे.
बता दें कि इस दोनों की शादी पिछले साल होने वाली थी पर दोनों ने ओलंपिक 2020 के बाद शादी करने का फैसला किया था, कोरोना के कारण इस साल ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन इस कपल ने इसी साल नवंबर में शादी करने का फैसला लिया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…