दंगल गर्ल्स काफी चर्चा में रहती है. वही गीता बबीता की बहन संगीता अपने खेल को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है लेकिन संगीता फोगाट अब अपनी शादी को ले कर चर्चा में है. महाबीर सिंह फोगाट की तीसरी बेटी संगीता जो की एक अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान और नेशनल चैंपियन है, संगीता की शादी की रस्मे शुरू हो चुकी है. शादी की तैयारियों के साथ ही दादरी जिले के गांव बलाली में पारिवारिक और पारंपरिक कार्यक्रम भी शुरू हो चुके है.
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. शनिवार यानि 21 नवंबर को संगीता बान पर बैठी थी, गीता फोगाट ने अपनी बहन के साथ बान की रस्में को पूरा करवाया था. साथ ही रस्म के समय परिवार की महिलाओं ने गीत गाए और बान की रस्म पूरी करी. इस बीच कई अन्य पारिवारिक परंपराएं भी पूरी की गई थी.
संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. कोरोना महामारी के कारण इन दोनों की शादी काफी सादगी के साथ होगी। राहुल बलाली ने बताया कि बान की रस्म के साथ-साथ 23 नवंबर को लेडिज संगीत होगा, 24 को मेहंदी की रस्म होगी 25 नवंबर को शादी के कार्यक्रम में पारिवारिक रिति रिवाज निभाए जाएंगे साथ ही कोरोना का दिन रखते हुए दोनों ओर से 50 से ज्यादा महमान नहीं होंगे. दोनों पहलवान शादी में साथ फेरे न लेकर आठ फेरे लेंगे आठवां फेरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर होगा. इस दोनों की शादी के सभी फंक्शन सिंपल तरह से होंगे.
बता दें कि इस दोनों की शादी पिछले साल होने वाली थी पर दोनों ने ओलंपिक 2020 के बाद शादी करने का फैसला किया था, कोरोना के कारण इस साल ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन इस कपल ने इसी साल नवंबर में शादी करने का फैसला लिया.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…