बॉलीवुड निर्माता एकता कपूर का टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। लगातार गिरती टीआरपी के कारण शो के मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया।
‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ ने शो के ख़त्म होने पर हाल ही में अपने घर एक पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने को-स्टार्स के साथ-साथ दोस्तों को भी इनवाइट किया।
आमना की इस पार्टी में उनके ऑनस्क्रीन पति अनुराग बसु उर्फ पार्थ समथान भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही मॉलोए बसु का किरदार निभाने वाले स्टार उदय टिकेकर भी नजर आये।
आमना शरीफ ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन फोटोज में पार्थ और आमना की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आई।आमना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘शो में जिन किरदारों को हम निभाते हैं वह टेंपरेरी होते हैं लेकिन रिलेशनशिप्स जो बनाते हैं वह असली होते हैं। सभी को प्यार।’
इस पार्टी में आमना शरीफ की खास दोस्त करिश्मा तन्ना और लीशा असनानी अपने पति सुमीत असनानी के साथ मौजूद रहीं। करिश्मा ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं।
हाल ही में पूजा बनर्जी ने शो के लास्ट डे की शूटिंग का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग सेट पर एकदम ठंडे मूड में थे। कोरोना वायरस की वजह से हम पार्टी भी नहीं कर पाए
बताया जा रहा है कि ‘कसौटी जिंदगी के’ की टीआरपी लगातार गिरती जा रही थी और कई कलाकार शो छोड़ने का मन बना चुके थे। पार्थ समथान भी पहले शो छोड़ रहे थे, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें जैसे-तैसे मना लिया। इन्हीं सब चीजों की वजह से मेकर्स ने शो बंद करने का फैसला कर लिया। अब नया टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘कसौटी जिंदगी के’ को रिप्लेस करेगा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…