Avika Gor Transformation
छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय शो बालिका वधू से घर घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफलता हासिल की। आनंदी के नाम से पहचाने जाने वाली अविका ने कम उम्र में वह सफलता पाई, जिसके लिए ऐक्टर्स को सालों साल खूब मेहनत करनी पड़ती है। प्रोफेशनल लाइफ में छोटी सी उम्र में ऊंचाइयों तक पहुंचने वाली अविका गौर पिछले कुछ महीनो से अपने बढे हुए वजन के कारण काफी परेशान थी।
लेकिन अब अविका ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है उन्होंने अपना 13 किलो काम कर लिया है। अपने इस नए लुक के साथ अविना ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी भी शेयर की है।
अविका ने लिखा- मुझे अभी भी याद है, पिछले साल एक रात, जब मैंने ख़ुद को आईने में देखा तो रो पड़ी। मैंने जो देखा वो मुझे अच्छा नहीं लगा। बड़े हाथ और पैर और थुलथुला पेट। मेने बहुत कुछ जाने दिया था। अगर यह थायरॉइड या पीसीओडी की वजह से होता तो ठीक था, क्योंकि वो मेरे नियंत्रण से बाहर होता। लेकिन, यह इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने कुछ भी खाया, कभी भी खाया और बिल्कुल वर्क आउट नहीं किया। हमारे शरीर को एहतियात की ज़रूरत होती है, लेकिन मैंने इसका सम्मान नहीं किया। नतीजन जैसी मैं दिखने लगी वह मुझे अच्छा नहीं लग रहा था।
हां तक कि मैं डांस भी बिल्कुल इंजॉय नहीं कर पा रही थी जो की मुझे अच्छा लगता है ।’मैं अपने आप को आंकने और बुरा महसूस करने में इतना व्यस्त हो गई कि मेने बाहरी लोगों द्वारा मुझे बुरा फील करवाने के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी।
इस तरह की असुरक्षाएँ हर समय दिमाग में चलती हैं और वे हमें थका हुआ और चिड़चिड़ा महसूस कराती हैं। इन्ही वजहों से कई बार वह अपने चाहने वालों पर भी भड़क जातीं।
खेर आखिर एक दिन ऐसा आ ही गया, जब मेने अपने लिए इन सबसे बाहर निकलने का फैसला लिया। कुछ भी रातों रात नहीं बदला।मेने ने सही चीजों पर फोकस करना शुरू किया। वो चीज़ें, जिन पर गर्व होना चाहिए जैसे कि डांस । मैं बेहतर खाने और वर्कआउट करने की कोशिश करती रही, मुझे कई सारे झटके भी लगे लेकिन ज़रूरी था कि मैं रुकूं नहीं। मेरे आस-पास के लोग मुझे गाइड कर रहे थे।
कहानी लम्बी हो रही है। इसलिए छोटा करते हुए, आज सुबह मैंने ख़ुद को आईने में देखा और महसूस किया कि अब नज़र फिराने की ज़रूरत नहीं है। में खुद पर मुस्कुराई और अपने आप से कहा में खूबसूरत हु। और आप,जो यह पढ़ रहा है, आप भी सुंदर हैं। हम सभी के पास प्रस्ताव देने के लिए बहुत कुछ है और हमें उस पर सक्रिय रूप से काम करना चाहिए, बजाय इसके कि हम क्या नहीं कर सकते।लेकिन हम वही कर सकते है जो हमारे नियंत्रण में है।आज, मैं अपनी त्वचा में सहज हूं। आज, मैं शांत हूं। और मुझे आशा है कि आप भी हैं
बता दें कि अविका ने बालिका वधू में बाल कलाकार के तौर पर शुरुआत की थी और अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीत लिये थे। इसके बाद वो ससुराल सिमर का, डांस रिएलिटी शो झलक दिखलाजा और फियर फैक्टर- ख़तरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही हैं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…