Tellytown News

अविका गौर ने कम किया 13 किलो वजन, लिखा “पिछले साल आईने में खुद को देख रोने लगी थी”

छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय शो बालिका वधू से घर घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफलता हासिल की। आनंदी के नाम से पहचाने जाने वाली अविका ने कम उम्र में वह सफलता पाई, जिसके लिए ऐक्टर्स को सालों साल खूब मेहनत करनी पड़ती है। प्रोफेशनल लाइफ में छोटी सी उम्र में ऊंचाइयों तक पहुंचने वाली अविका गौर पिछले कुछ महीनो से अपने बढे हुए वजन के कारण काफी परेशान थी।

लेकिन अब अविका ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है उन्होंने अपना 13 किलो काम कर लिया है।  अपने इस नए लुक के साथ अविना ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी भी शेयर की है।  

अविका ने लिखा- मुझे अभी भी याद है, पिछले साल एक रात, जब मैंने ख़ुद को आईने में देखा तो रो पड़ी। मैंने जो देखा वो मुझे अच्छा नहीं लगा। बड़े हाथ और पैर और थुलथुला पेट। मेने बहुत कुछ जाने दिया था। अगर यह थायरॉइड या पीसीओडी की वजह से होता तो ठीक था, क्योंकि वो मेरे नियंत्रण से बाहर होता। लेकिन, यह इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने कुछ भी खाया, कभी भी खाया और बिल्कुल वर्क आउट नहीं किया। हमारे शरीर  को एहतियात की ज़रूरत होती है, लेकिन मैंने इसका सम्मान नहीं किया। नतीजन जैसी मैं दिखने लगी वह मुझे अच्छा नहीं लग रहा था।

Avika Gor Transformation

हां तक कि मैं डांस भी बिल्कुल इंजॉय नहीं कर पा  रही थी जो की मुझे अच्छा लगता है ।’मैं अपने आप को आंकने और बुरा महसूस करने में इतना व्यस्त हो गई कि मेने बाहरी लोगों द्वारा  मुझे बुरा फील करवाने के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी।

इस तरह की असुरक्षाएँ हर समय दिमाग में चलती हैं और वे हमें थका हुआ और चिड़चिड़ा महसूस कराती हैं। इन्ही वजहों से कई बार वह अपने चाहने वालों पर भी भड़क जातीं।
खेर आखिर एक दिन ऐसा आ ही गया, जब मेने अपने लिए इन सबसे बाहर निकलने का फैसला लिया। कुछ भी रातों रात नहीं बदला।मेने  ने सही चीजों पर फोकस करना शुरू किया। वो चीज़ें, जिन पर गर्व होना चाहिए जैसे कि डांस । मैं बेहतर खाने और वर्कआउट करने की कोशिश करती रही, मुझे कई सारे झटके भी लगे लेकिन ज़रूरी था कि मैं रुकूं नहीं। मेरे आस-पास के लोग मुझे गाइड कर रहे थे।

कहानी लम्बी हो रही है। इसलिए छोटा करते हुए, आज सुबह मैंने ख़ुद को आईने में देखा और महसूस किया कि अब नज़र फिराने की ज़रूरत नहीं है। में खुद पर मुस्कुराई और अपने आप से कहा में खूबसूरत हु।  और आप,जो यह पढ़ रहा है, आप भी सुंदर हैं। हम सभी के पास प्रस्ताव देने के लिए बहुत कुछ है और हमें उस पर सक्रिय रूप से काम करना चाहिए, बजाय इसके कि हम क्या नहीं कर सकते।लेकिन हम वही कर सकते है जो हमारे नियंत्रण में है।आज, मैं अपनी त्वचा में सहज हूं। आज, मैं शांत हूं। और मुझे आशा है कि आप भी हैं

बता दें कि अविका ने बालिका वधू में बाल कलाकार के तौर पर शुरुआत की थी और अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीत लिये थे। इसके बाद वो ससुराल सिमर का, डांस रिएलिटी शो झलक दिखलाजा और फियर फैक्टर- ख़तरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही हैं। 

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago