कॉमेडियन-अभिनेता बलराज स्याल जो हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ के फाइनलिस्ट भी बने थे आज अपने फैंस को एक खुश खबरि दे कर चौका दिया। दरअसल बलराज ने अपनी गर्लफ्रेंड दीप्ती तुली (Deepti Tuli) से जालंधर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली और आज ही एक फोटो हरे कर ये खबर सबके साथ शेयर की है।
बलराज और दीप्ति पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने 7 अगस्त को परिवार के 30 लोगो की मौजूदगी में जलंधर, पंजाब में शादी कर ली।
बलराज सयाल ने अपनी लवस्टोरी शेयर करते हुए बताया कि “हम साल जुलाई 2019 में चंडीगढ़ में एक शूटिंग के दौरान मिले थे। मैं एक शो होस्ट कर रहा था, जबकि वह अपने बैंड के साथ इसमें परफॉर्म कर रही थीं। मैं उनको एकदम से पसंद करने लगा, लेकिन मुझे लगता था कि वह मुझे पसंद नहीं करती हैं नहीं तो मेरे मैसेजेस का जवाब जरूर देतीं (हंसते हुए!)। बाद में, मैं फियर फैक्टर: ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के लिए गया और उसे टेक्स्टिंग करता रहा, लेकिन वो प्रतिक्रिया नहीं मिली।’
‘मैं जब तुर्की और ग्रीस गया था तब हमारे बीच लंबी बातचीत होने लगी। लौटने के बाद मैं उनसे एक-दो बार मिला, और गोवा वेकेशन के दौरान अपने जन्मदिन (26 जनवरी) पर उनको शादी के लिए प्रपोज कर दिया। वो एकदम ये सुनकर हैरान रह गई और तुरंत जवाब नहीं दिया।’
बलराज स्याल ने बताया, ‘मैं टीवी शो मुझसे शादी करोगे करने चला गया। बाहर आने के बाद, मैंने उससे शादी के बारे में फिर से बात की और वो मान गई। मार्च में लॉकडाउन से कुछ दिन पहले हमारे परिवारों की मुलाकात हुई और हमारी कुंडली भी मिलाई गईं। दिलचस्प बात यह है वो जालंधर में मेरे घर से 15 मिनट की दूरी पर ही रहती है। वो फासला कवर करने में इतना टाइम लग गया। यह मेरे लिए एक आसान निर्णय था। वह मेरी चुप्पी को समझती है। जब मैं अपने जन्मदिन पर बीमार पड़ गया था तो उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा ।’
दोनों ने परिवार की मौजूदगी में शादी की और स्थितियां नॉर्मल होने पर बड़ा रिसेप्शन करने का प्लान है।’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…