टीवी के सबसे दमदार शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)’ की शुरुआत हो चुकी है. इस बार KBC में रोजाना कोई न कोई नई चीज देखने को मिलती है.करोड़पति के 11वें सीजन के 8वें एपिसोड में एक नया रिकॉर्ड बन गया है।
दिल्ली की एडवोकेट राजरानी भल्ला ने सिर्फ 2.7 सेंकेड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर केबीसी के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड 3.5 सेकेंड के साथ मध्यप्रदेश के नितिन कुमार पटवा के नाम था। उनका यह जवाब अब तक सीजन का सबसे तेज जवाब था. इस चीज के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें नितिन कुमार पटवा ‘गतिशील’ नाम भी दिया. लेकिन राजरानी ने नितिन का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है
फास्टेस्ट फिंगर राउंड में सही जवाब देने के बाद राजरानी हॉट सीट पर बैठते ही बहुत ज्यादा भावुक हो गईं और जोर-जोर से रोने लगीं.अमिताभ ने राजरानी को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वह रोती रहीं। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने टिश्यू पेपर मंगवाए और राजरानी ने अपने आंसू पोछे।
शो के दौरान राजरानी ने दर्शकों और अमिताभ बच्चन का खूब मनोरंजन किया। खेल शुरू करने से पहले अमिताभ बच्चन को एक कविता सुनाई राजरानी ने 7 करोड़ वाला सवाल पहले पूछने और तीन विकल्प की बजाए सिर्फ एक विकल्प देने जैसी बातें कही थीं जिसे सुन कर बिग बी भी जोर से हसने लगे ।
राजरानी से इस दौरान अपनी जीवन के संघर्ष की कहानी भी बताई जिसमे लव मैरिज के चलते पुरे परिवार का विरोध सहन करना और तंगहाली के चलते पुरे परिवार का आत्महत्या के करीब पहुंच जाना शामिल था ।
निराशा के इस डॉरमे राजरानी ने अपने पति को समझाया और नौकरी करने की सलाह दी जिसके बदौलत आज उनके परिवार में सब कुछ सामान्य हो पाया है।
राजरानी एक कवियित्री और वकील हैं। उन्होंने बताया की जीती धनराशि को वे बेटी की पढ़ाई में निवेश करेंगी। बची राशि को भविष्य के लिए सुरक्षित करेंगी और फिर पति के साथ एक बार फिर हनीमून पर जाना चाहती हैं। हालांकि, वे इस गेम से केवल 640,000 रुपये ही जीत कर ले जा पाईं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…