टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा और उनकी पत्नी हितिशा चेरांदा ने कुछ दिन पहले ही अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। गौरव की पत्नी ने 14 सितम्बर को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।
अब गौरव ने अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही बेटे का नाम भी बताया है ।बेटे को अपनी गोद में लिए हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए गौरव ने एक दिल छू लेने वाला स्पेशल नोट भी लिखा है।
गौरव ने लिखा- ‘मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर..चांदनी के हसीन रथ पर सवार। मुझे याद है ‘उतरन’ में आरपीआर ने बेबी को घर लाने के दौरान इसे ही गाया था। काश उस वक्त मुझे इस फीलिंग का वास्तविक एहसास हो पाता। जैसा कि हम इस एंजल का स्वागत करते हैं। जो मेरे जीवन में पक्की जमीन पर कीमती बारिश के रूप में आया है।’ मुझे लगा कि मुझे आप सभी के साथ इस पल को साझा करना चाहिए। अपने पेरेंट्स को खो देना बहुत दुःखद था और फिर इस चमत्कारी वरदान को प्राप्त किया , जो क्यूटनेस और मासूमियत से भरपूर है।एक महीने के अंदर यह सब कुछ हो गया।
गौरव चोपड़ा ने पोस्ट में आगे लिखा – ‘ठीक एक महीने पहले मां हमें छोड़ कर चली गई थीं और मुझे पता है कि वह प्रिंस चोपड़ा को गोद लेने के लिए उत्साहित थी । मैं उनका आशीर्वाद महसूस कर सकता हूं और उनकी मुस्कान देख सकता हूं।’
बता दें कि कुछ समय पहले ही गौरव के पेरेंट्स का निधन हो गया. उन्होंने 10 दिन के अंदर मम्मी और पापा दोनों को खो दिया था. उस वक्त गौरव ने पोस्ट कर लिखा था- श्री स्वतंत्र चोपड़ा. मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा. मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं. वो स्पेशल थे. उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है. मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को. 10 दिन में वे दोनों चले गए. एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला।
आपको बता दें कि गौरव चोपड़ा टीवी जगत का एक जाना-माना नाम हैं। उन्हें उतरन, संजीवनी, अघोरी, पिया का घर, नच बलिए-2 और बिग बॉस-10 में भी देखा जा चुका है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…