Tellytown News

क्या ‘कसौटी जिंदगी की’ के सीजेन खान पहले से है शादीशुदा, अमेरिकी महिला ने दिखाया मैरिज सर्टिफिकेट

कसौटी जिंदगी की के अनुराग बासु के रूप में जाने वाले टीवी एक्टर सीजेन खान हाल ही में अपनी शादी के प्लान को लेकर चर्चा में है. वही सीजेन खान को लेकर एक अमेरिकन महिला ने बड़ा खुलासा किया है.

सीजेन ने इस इंटरव्यू में बताया कि कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को 3 साल से डेट कर रहे हैं और 2021 में ये दोनों शादी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शादी की प्लानिंग तो 2020 की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के चलते उन्होंने यह प्लान पोस्टपोन कर दिया और अब इसे 2021 में पूरा कर सकते हैं. लेकिन शादी की खबरे सामने आते ही अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने उनके बारे में एक खुलासा किया जिसने सभी को चौंका दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में रहने वाली पाकिस्तान मूल की आयशा पिरानी का दावा है कि सीजेन खान ने उनसे 2015 में शादी की थी। 47 साल की आयशा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सीजेन पर इल्जाम लगाते हुए बताया कि उन्होंने उनसे सिर्फ ग्रीन कार्ड के लिए शादी की थी. वही साथ ही आयशा ने बताया की वो उनकी जबरदस्त फैन थीं.

American woman shows marriage certificate

आयशा का कहना है, “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो एक बार शादी करें या 50 बार, लेकिन उन्होंने यह क्यों छुपाया कि वो पहले शादी कर चुके हैं? आयशा का कहना है की सीजेन ने उन्हें धोखा दिया था। आयशा का सीजेन ने सिर्फ ग्रीन कार्ड पाने के लिए किया इस्तेमाल किया ताकि आयशा के पैसों पर वह आराम की जिंदगी जी सकें। आयशा ने साथ ही आगे बताया कि जैसे ही उन्हें ग्रीन कार्ड मिला, उन्होंने मुझे डाइवोर्स दे दिया।”आयशा ने सीजेन के साथ अपने मैरिज सर्टिफिकेट की तस्वीर भी शेयर की थी.

वही इस पर सीजेन ने कहा, ‘मैंने कभी उनसे शादी नहीं की। यह एक फैन के पागलपन वाला केस है। ऐसे लोगों के बारे में बात करना बेमतलब है। वह मुझे लेकर केवल पब्लिसिटी पाना चाह रही हैं।’

Woman claims Cezanne Khan ‘cheated’ on her in their marriage

साथ ही सीजेन ने आगे बताया कि, ‘वह मेरे कजिन की वाइफ की बहन है, जो करांची में रहती है और इसलिए मैं उन्हें जानता हूं। मुझे किसी मैरिज सर्टिफिकेट के बारे में नहीं पता। उन्होंने बहुत सारी चीजों को मॉर्फ किया है। वह दो-तीन सालों तक सोशल मीडिया पर मेसेजेज पोस्ट करती रही हैं और मेरे फैन्स मुझसे पूछा करते कि क्या से सही है? सच तो यह है कि उनसे मेरी शादी और तलाक का यह किस्सा उनके अपने दिमाग की उपज है। मैंने कभी भी उनसे कुछ नहीं कहा, क्योंकि मैं जानता हूं कि वह कितनी ऑब्सेसिव है।’

आपको बता दे कि सीजेन ने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘एक लड़की अनजानी सी’ के अलावा, ‘हसरतें’, ‘पलछिन’ और ‘कब, क्यों, कहां?’ में भी काम किया है। साथ ही सीजेन पाकिस्तान के शो में भी देखे गए है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago