Jai Bhanushali and Mahi Vij's daughter Tara's Mundan ceremony
टीवी की जानी मानी पसंदीदा में से एक जोड़ी जिन्हे हम सभी माही विज और जय भानुशाली के नाम से जानते है. यह कपल इस कोरोना महामारी के समय काफी वक़्त अपने परिवार के साथ बिता रहे है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते है और फैंस भी इस कोपले पर अपना प्यार बरसाते रहते है. हाल ही में ये कपल अपनी बेटी तारा जय भानुशाली का मुंडन करवाने वाला था जिसकी जानकारी जय ने खुद दी थी.
कल यानि 20 नवंबर को टीवी एक्टर माही और जय ने अपनी बेटी तारा का मुंडन करवाया. इस सेरेमनी में केवल जय और माही के परिवार ने हिस्सा लिया था, यह सेरेमनी इस कपल ने अपने घर पर ही रखी थी. टीवी के कपल ने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी के मुंडन की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया के थ्रू अपने फैंस के साथ साझा की ही, जिन्हे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.
इस मुंडन सेरेमनी में जय माही का पूरा परिवार बाला सांग पर डांस करते हुए दिखाई दिए. डांस के दौरान माही और जय अपने तीनो बच्चों के साथ मस्ती करते नज़र आए. मुंडन से पहले जय को तारा पर प्यार बरसते हुए कई तस्वीरों में देखा गया. साथ ही मुंडन के दौरान लकड़ी की काठी गाने पर भी सभी एन्जॉय करते नज़र आए. फैंस को जय माही का यह अंदाज़ काफी पंसद आया.
मुंडन के बाद तारा बार बार अपने सिर पर हाथ फेर रही थी. तारा की ये तस्वीरें देख कर फैंस खुद को तैराकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. साथ ही फैंस का मानना है कि मुंडन के बाद भी तारा बहुत क्यूट लग रही है. साथ ही जय ने तारा के साथ उनके बिफोर हेयर एंड आफ्टर का एक बेहद प्यारा वीडियो भी शेयर किया है जिससे फंस काफी पसंद कर रहे है.
जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी. इन दोनों के दो गोद लिए हुए बच्चे है राजवीर और ख़ुशी. तारा जय माही की अपनी पहली बेटी है. जय और माही अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…